automobile

युवा दिलो की धड़कने बढ़ाने वापस आ रही Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मचाएंगी तहलका

युवा दिलो की धड़कने बढ़ाने वापस आ रही Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मचाएंगी तहलका एक समय था जब यामाहा की आरएक्स100 मोटरसाइकिल की दुनियाभर में एक अलग ही धमक थी. इसे हर बाइक प्रेमी ने कभी न कभी जरुर चलाया, देखा या सुना होगा. यह बाइक एक समय आइकन मानी जाती है, लेकिन कुछ कारणों से इस बाइक को कंपनी ने भारत में बंद कर दिया था. लेकिन इस बाइक लोग आज भी लोग खूब याद करते हैं और कभी कभार यह पुरानी बाइक सड़कों पर दिख भी जाती है. लोगों की इसी पसंद को देखते हुए कंपनी इसकी बाजार में वापसी करने वाली है. जिसका खुलासा कुछ समय पहले ही कंपनी के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने भी किया था, उन्होंने यह भी बताया था कि इस बाइक को दोबारा लाने की रणनीति के कारण ही कंपनी ने अभी तक किसी अन्य बाइक को इस नाम के साथ नहीं लॉन्च किया है।

युवा दिलो की धड़कने बढ़ाने वापस आ रही Yamaha RX100

आपको बता दे की देश में नए और कड़े BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों की वजह से इस बाइक में पुराना 2-स्ट्रोक इंजन देखने को नहीं मिलेगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस बाइक के नए अवतार में एक बड़ा इंजन दे सकती है. Yamaha इंडिया के चेयरमैन ने बताया है कि कि Yamaha RX100 देश के लोगों के बीच अपने परफॉर्मेंस, डिजाइन और साउंड की वजह से बहुत अधिक पॉपुलर है, कंपनी इसमें एक एक बड़ा इंजन देने पर विचार कर रही है। Yamaha RX100 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे आइये Yamaha RX100 के बारे में आपको कुछ जानकारिया देते है।

कैसा होंगा Yamaha RX100 का इंजन 

yamaha
युवा दिलो की धड़कने बढ़ाने वापस आ रही Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मचाएंगी तहलका

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नई Yamaha RX100  का इंजन 100cc का न होकर बड़ा इंजन हो सकता है, लेकिन अभी इसके बारे में जानकारी को स्पष्ट नहीं किया गया है. हालांकि कंपनी फिलहाल अपने स्कूटर और बाइक में 125 cc से लेकर 250cc तक के इंजन का इस्तेमाल करती है. एक अनुमान के मुताबिक नई Yamaha RX100 के लिए भी इन्हीं में किसी इंजन को दिया जा सकता है।

Yamaha RX100 कब होंगी भारतीय बाजार में लॉन्च 

Yamaha अपनी बाइक RX100 के आइकॉनिक नाम को मजबूत करने और बाजार में अपने प्रतिद्वंदी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए इस बाइक में 250cc का इंजन भी दे सकती है। लोगों Yamaha RX100 का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है , क्योंकि कम्पनी का यह दावा है की Yamaha RX100 को 2026 तक बाजार में लॉन्च की जा सकती है।

ये भी पढ़िए- 90kmpl के जबरदस्त माइलेज के साथ माहौल बनाने आ रही Super Splendor XTEC BS6 Phase, कम कीमत के साथ मिलेंगे कई डिजिटल फीचर्स

क्या होंगी Yamaha RX100 की कीमत 

Yamaha RX100 1
युवा दिलो की धड़कने बढ़ाने वापस आ रही Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मचाएंगी तहलका

आपको बता दे की अगर Yamaha RX100 250cc के इंजन के साथ आती है तो इसकी टक्कर TVS Ronin से हो सकती है. यह एक क्रूजर बाइक है, जिसकी भारत में कीमत ₹1,49,000 से शुरू होती है.   इसमें एक 225.9cc BS6 इंजन मिलता है, जो 20.1 bhp की पॉवर और 19.93 Nm का टार्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button