YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।यंगस्टर्स के लिए योग अब कमाई का जरिया भी बन रहा है। कोविड के बाद से योग ट्रेनर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब पार्क या खुले स्थान में योग करने की जगह. मॉल और योग स्टूडियो ने ले ली है। इस क्षेत्र में प्रशिक्षित लोग आ रहे हैं। इसीलिए योग में डिप्लोमा कोर्सेस से लेकर रिसर्च तक की सुविधाएं बढ़ी है। योग से संबंधित कोर्स करने के बाद आप योग टीचर और थेरपिस्ट बन सकते हैं। इसके अलावा, तमाम अस्पतालों में भी नौकरी मिल सकती है। जॉब के अलावा अपना संस्थान भी खोला जा सकता है। अगर स्टूडेंट सिर्फ डिग्री लेकर आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहता तो भी योगा इंस्ट्रक्टर बन सकता है। इसके अलावा योग में रिसर्च भी कर सकते हैं।
YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।
YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।
योग की डिमांड बढ़ी
थेरेपी बेस्ड बास्केटबॉल, ब्रिक एरियल योग की डिमांड बढ़ी योग स्टूडियो के अरविंद कुमार धाकड़ ने बताया लोग खुले की बजाय स्टूडियो में योग करना ज्यादा प्रीफर कर रहे हैं। लाइफस्टाइल बदलने से सुबह देरी से योग करते हैं। इसके अलावा अब कई नए फॉर्म आ गए हैं। इसमें थेरेपी बेस्ड योग की ज्यादा डिमांड है। इसमें एरियल, एक्वा, बास्केटबॉल, ब्रिक, बॉल, डंडा, पॉवर योग़ हो रहा है।
YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।
YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।
योग के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं (Career Option In Yoga)
- योग शिक्षक बनने से पहले यह आवश्यक है कि आपको योग की पूरी समझ और जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि योग में आसनों को व्यस्थित ढंग से करना आवश्यक है। यदि आप एक भी योगासन गलत तरीके से करेंगे या कराएंगे तो वह किसी नई परेशानी को जन्म दे सकता है।
- योग में करियर बनाने का स्कोप कम है, तो वर्तमान में ऐसा नही है| आज कई ऐसे योग शिक्षण संस्थान हैं, जहां योग शिक्षक के लिए भरपूर स्थान हैं। आप किसी स्कूल या कॉलेज में भी योग शिक्षक का पद संभाल सकते हैं। इतना ही नहीं योग शिक्षक अपना स्वयं का योग केंद्र शुरू कर सकते हैं।
- योग के बाद आप रिसर्च सेक्टर में अपनी जगह बना सकते हैं, देश के नामी संस्थान से रिसर्च के बाद आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं। देश के नामी हेल्थ रिसॉर्ट और इंटरनेशनल फाइव स्टार होटल चेन में भी योग इंस्ट्रक्टर की जॉब निकलती है।
- नामी निजी अस्पतालों में भी योग प्रशिक्षकों की जॉब मिलती है। यहां मरीजों को बीमारी के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य सुधारने में भी योग मदद करता है।
- योग में प्रशिक्षण प्राप्त करके आप जिम, स्कूल और हाउसिंग सोसायटीज में भी जॉब पा सकते है।
- आज अनेक टेलीविजन चैनल भी योग प्रशिक्षक हायर करते हैं, इन दिनों देश-विदेश की जाने-मानी हस्तियां भी प्राइवेट योग इंस्ट्रक्टर हायर करती है।
- योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर योग एयरोबिक्स इंस्ट्रक्टर, योग थेरेपिस्ट, योग इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ्स, रिसर्च ऑफिसर के रूप में कार्य किया जा सकता है
YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।
YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।
-
वेतन
योग के क्षेत्र में करियर बनाने के शुरुआत में आपको लगभग स्कूलों में टीजीटी स्केल 35 से 40 हजार, कॉलेजों में योगाचार्य के वेतनमान की शुरुआत 45 से 50 हजार रुपये है। इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपका वेतन बढ़ता जाएगा।
YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।
YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।
प्रमुख शिक्षण संस्थान
- मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली (ग्रेजुएट करने के बाद यहां से 3 साल का बी.एससी योगा साइंस, 1 साल का डिप्लोमा और कुछ पार्ट टाइम योग के कोर्स किए जा सकते हैं| वेबसाइट: www.yogamdniy.nic.in
- देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड (यहां से आप योग मे बी.एससी से लेकर पी.एचडी तक के कोर्स कर सकते हैं) वेबसाइट: www.dsvv.ac.in
- बिहार योग भारती, मुंगेर (यहां से 4 महीने और 1 साल का कोर्स कर सकते हैं) वेबसाइट : www.biharyoga.net/bihar-yoga-bharati/byb-courses
- भारतीय विद्या भवन, दिल्ली(यहां से आप 6 महीने से लेकर 1 साल तक का कोर्स कर सकते हैं) वेबसाइट: www.bvbdelhi.org
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी, नई दिल्ली।
YOGA CAREER योग के क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट,जानिए पूरी डिटेल्स।
यह भी पढ़े ;Time Management लाइफ में आसमान छूना चाहते हो तो आइए जाने कैसे करे आपने टाइम का उपयोग