Yezdi Bike भारत में लॉन्च हुई ये शानदार बाइक रॉयल इनफील्ड को भी देगी टक्कर यह बाइक शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ Jawa Yezdi Motorcycle ने हाल ही में पॉपुलर बाइक Yezdi Roadster को नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बाइक के नए कलर वेरिएंट को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि कंपनी ने इस शानदार बाइक को Crimson Red डुअल टोन में पेश किया है। आनंद महिंद्रा ने इसे रेड हॉट बताया है।
Yezdi Bike Roadster
कम्पनी का कहना है कि यह फाइनेंशियल ईयर काफी बेहतर रहा है। इसी के साथ इंडियन मार्केट में ऑल-न्यू येजदी रेंज पेश भी पेश की गयी है। इस बाइक को अलग अलग टेरेन के अनुसार पेश किया गया है। इसके साथ ही पहले से भी ज्यादा तेजी के साथ डीलरशिप नेटवर्क को आगे बढ़ाया गया है। कम्पनी के हिसाब से इसकी अभी शुरुआत ही है। और कम्पनी को ओर से आने वाले कुछ सालो में कई नई नई चीज़े भी जोड़ सकती है।
बात करे इस बाइक के इंजन की तो कम्पनी की ओर से इस बाइक में काफी दमदार इंजन दिया गया है। Yezdi Adventure में लगा इंजन 29.8 bhp की पॉवर और 29.84 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन पावर ट्रांसमिशन के लिए दिया जा रहा है।
Yezdi Bike भारत में लॉन्च हुई ये शानदार बाइक रॉयल इनफील्ड को भी देगी टक्कर यह बाइक शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ
Yezdi Bike Roadster Price
इसकी कीमत की बात करे तो Yezdi Roadster की एक्स-शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह Royal Enfield Classic 350 के साथ-साथ Meteor 350 जैसी अन्य मोटरसाइकिलों को मात देने की केपिसिटी रखती है।
Yezdi Motorcycle Roadster Engine
Yezdi की इस बाइक में दमदार इंजन दिया जो 334cc है जो कि Jawa मोटरसाइकिलों में में उपयोग किये जाते है। रोडस्टर में सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा रहा है। जो 29.7 PS का पावर और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेटकरने में सक्षम है। इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सस्पेंशन का काम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा प्रीलोड एडजस्ट के साथ किया जाता है।
यह भी पढ़े
Yezdi Bike भारत में लॉन्च हुई ये शानदार बाइक रॉयल इनफील्ड को भी देगी टक्कर यह बाइक शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ