फिर आग लगाने युवाओ की पहली पसंद Yamaha RX100 नए चमचमाते लुक में बाइक हुई लॉन्च ,तगड़े एग्जॉस्ट की आवाज और रेसिंग पावर का पूरा बॉलीवुड है दीवाना अगर भारत की सबसे फास्ट पिक-अप और रफ-टफ बाइक्स की बात करें तो यामाहा आरएक्स 100 का जिक्र जरूर होगा. यह एक ऐसी बाइक थी जो अपने जमाने में युवाओं के दिल की धड़कन थी. 1985 में लॉन्च हुई RX 100 कई खूबियों की वजह से देशभर में लोकप्रिय हुई. इस (Yamaha RX100) बाइक का ना सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट्स बल्कि गैंगस्टर्स, चोरों और क्रिमिनल्स के बीच भी जबरदस्त क्रेज था. वहीं, बॉलीवुड मूवीज में तो इस बाइक का इस कदर इस्तेमाल हुआ कि ये अपने दौर की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक बन गई.
बॉलीवुड मूवीज में RX 100 का बेहतरीन रोल (Best role of RX 100 in Bollywood movies)
बॉलीवुड मूवीज में किडनैपिंग के लिए मारुति ओमनी का जमकर इस्तेमाल होता था. हालांकि, जब यामाहा RX 100 ने एंट्री मारी तो बॉलीवुड भी इसका दीवाना हो गया. किसी को जबरदस्ती बाइक पर बैठाना हो या हीरो को अपनी मर्दानगी दिखानी हो तो RX 100 का सहारा लिया जाता. (Yamaha RX100) की तेज रफ्तार, एग्जॉस्ट से हल्ला काटती आवाज और रेसिंग पावर को बॉलीवुड ने खूब भुनाया.
Yamaha RX100 का पावर फुल इंजन (Power full engine of Yamaha RX100)
अपकमिंग Yamaha RX100 में 100cc का इंजन नहीं होगा बल्कि इससे बड़ा इंजन होगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें कौन सा इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। Yamaha (Yamaha RX100) के पास वर्तमान में उसकी स्कूटर रेंज में 125 सीसी इंजन है। इसके अलावा, उसके पास 150 सीसी और 250 सीसी इंजन भी हैं। इनमें से ही किसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ज्यादा उम्मीद 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन इस्तेमाल किए जाने की है।
कब तक होगी लॉन्च (When will it be launched)
हालांकि, अगर कंपनी RX के आइकॉनिक नाम के साथ रॉयल एनफील्ड को निशाना बनाना चाहेगी तो वह 250cc इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है, जिससे वह रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज को टक्कर दे सके। ऐसा इसीलिए क्योंकि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तुलना में (Yamaha RX100) बाइक ने पहले भी ज्यादा लोगों को आकर्षित किया था। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग बहुत दूर है। इसे साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।