Yamaha Tricity 125 Scooter: ऑटो मार्केट में मची खलबली लॉन्च हुई तीन पहिये वाली स्कूटर जानिए कीमत और फीचर्स से जुडी कुछ खास जानकारी। अभी तक अपने सिर्फ 2 पहिये वाली स्कूटर बाइक देखी होंगी पर क्या आपने कभी 3 पहिये वाली स्कूटर के बारे में सुना या देखा है, नहीं तो अब आप देख सकते हो। यामाहा कंपनी में मार्केट में एक अलग ही लेवल की Yamaha Tricity 125 Scooter लॉन्च की है। आमतौर पर ट्राइसिटी स्कूटर्स के पिछले हिस्से में दो पहिये होते हैं, लेकिनYamaha Tricity 125 Scooter के अगले हिस्से में दो पहिये और पिछले हिस्से में एक पहिये वाले अतरंगी लुक ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचने का काम करती है।
Yamaha Tricity 125 Scooter Price
Yamaha Tricity 125 Scooter की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3.1 लाख रुपए रखी है। वहीं Yamaha Tricity 155 की कीमत करीब 3.54 लाख रुपए रखी है। दोनों स्कूटरों की बुकिंग 14 अप्रैल 2023 से शुरू की जा सकती है। कंपनी बहुत जल्द इस स्कूटर की इंडिया में पेश कर सकते है।
Yamaha Tricity 125 Scooter ऑटो मार्केट में मची खलबली लॉन्च हुई तीन पहिये वाली अतरंगी स्कूटर जानिए कीमत और फीचर्स
Yamaha Tricity 125 Scooter Feature
Yamaha Tricity 125 Scooter की रेंज में फ्रंट में 14 इंच के दो अलॉय और पिछले हिस्से में 13 इंच का अलॉय व्हील मिलता है। इसका फ्रंट व्हील आसानी से टिल्ट हो जाता है जिससे कॉर्नर पर टर्न करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं जिसमें फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलता है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री आदि जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Yamaha Tricity 125 की कीमत 4,95,000 येन (लगभग 3.1 लाख रुपये) और Tricity 155 की कीमत 5,56,000 येन (लगभग 3.54 लाख रुपये) है।
Read More –
Odysse Electric Scooter बेहतरीन फीचर्स और प्राइस के साथ लॉन्च हुई ये धांसू ई-स्कूटर आये जानते है
Yamaha Tricity 125 Scooter ऑटो मार्केट में मची खलबली लॉन्च हुई तीन पहिये वाली अतरंगी स्कूटर जानिए कीमत और फीचर्स