Homeautomobileसड़को पर तबाही मचाने कातिलाना लुक में आ गई Yamaha RX100 ,बुलंद...

सड़को पर तबाही मचाने कातिलाना लुक में आ गई Yamaha RX100 ,बुलंद आवाज वाले पावर इंजन के साथ हर तरफ बिखेर रही जलवा

सड़को पर तबाही मचाने कातिलाना लुक में आ गई Yamaha RX100 ,बुलंद आवाज वाले पावर इंजन के साथ हर तरफ बिखेर रही जलवा एक समय था, जब RX100 युवाओं की जान हुआ करता था. बुलेट बाइक से भी ज्यादा क्रेज यामाहा के आरएक्स 100 (Yamaha RX100)  का था. हर कोई चाहता था कि चाहिए तो बस यही बाइक, नहीं तो चाहिए ही नहीं. यदि ये बाइक बंद नहीं होती तो स्प्लेंडर (Splendor) क्या, दूसरी किसी बाइक पर लोगों का ध्यान शायद ही जाता. तो अब रफ्तार और स्‍टाइल को पसंद करने वाले युवा दिल थामकर बैठें, क्‍योंकि जापान की बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा अपने 4 दशक पुराने मॉडल को नए अवतार में पेश करने जा रही है. साल 1985 में पहली बार आई Yamaha RX100 को भारतीय युवाओं ने भी खूब पसंद किया था और कंपनी इस मॉडल को नए तेवर और कलेवर में पेश करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस रेट्रो डिजाइन वाली बाइक को कंपनी पूरी तरह नए अवतार में पेश करने की योजना बना रही है.

Yamaha RX100 में क्या होंगे नए फीचर्स

maxresdefault 2 2
सड़को पर तबाही मचाने कातिलाना लुक में आ गई Yamaha RX100 ,बुलंद आवाज वाले पावर इंजन के साथ हर तरफ बिखेर रही जलवा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई यामाहा  (Yamaha RX100) एक बड़े और अधिक शक्तिशाली फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जबकि विश्वसनीय कम्यूटर की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए बाइक को एक छोटे इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है. बाइक में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स भी मिल सकते हैं.

यह भी पढ़िए – PM Fasal Bima Yojana :PM मोदी मध्यप्रदेश के किसानो को देंगे बड़ी सौगात ,सिर्फ इन किसानो के खातों में आएंगी फसल बीमा योजना की राशि

Yamaha RX100 का पावर फुल इंजन

अगर यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) को वापस लाती है तो इसमें बड़ा इंजन दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है.

Yamaha RX100 शोरूम प्राइस

maxresdefault 3 1
सड़को पर तबाही मचाने कातिलाना लुक में आ गई Yamaha RX100 ,बुलंद आवाज वाले पावर इंजन के साथ हर तरफ बिखेर रही जलवा

Yamaha RX100 की शोरूम प्राइस 1 लाख से से शुरू हो सकती है. भारत में यह 1 वेरिएंट इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1 लाख है. मार्केट में लॉन्च होने के बाद अच्छी अच्छी कंपनियों को टक्कर देगी।

यह भी पढ़िए – Gold Silver Price Today :24 कैरेट सोना हुआ 40500 रु प्रति 10 ग्राम चांदी भी गिरी औंधे मुँह ,जानिए आपके शहरो में आज के ताज़ा रेट

कब होगी बाइक लॉन्च

Yamaha RX100  के फिर से लॉन्च होने का समय अभी दूर है. इसके लिए लोगों को काफी इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाह अपनी RX100 को लाती है तो 2025 से पहले नहीं ला पाएगी. कंपनी इसे 2026 के लिए प्लान कर सकती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular