Homeautomobile90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX 100 की...

90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX 100 की होगी वापसी ,बेजोड़ मजबूती और तगड़े पावर इंजन के साथ सड़को पर मचाएगी तबाही

90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX 100 की होगी वापसी ,बेजोड़ मजबूती और तगड़े पावर इंजन के साथ सड़को पर मचाएगी तबाही Yamaha RX 100 :यामाहा (Yamaha) अब अपनी एक बीते जमाने की लोकप्रिय बाइक लॉन्च करने जा रही है. यह बाइक 90 के दशक की एक लोकप्रिय बाइक थी और अब कंपनी ने इसकी वापसी का ऐलान कर दिया है. यामाहा आरएक्स 100 को कंपनी ने साल 1985 के दौरान लॉन्च किया था और 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. अब कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल को एक बार फिर से लॉन्च करने जा रही है. आइए लॉन्चिंग से पहले इसके बारे में जानते हैं.

Yamaha RX 100 का पावर इंजन

New Yamaha Rx100.jpg
90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX 100 की होगी वापसी ,बेजोड़ मजबूती और तगड़े पावर इंजन के साथ सड़को पर मचाएगी तबाही

अगर यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX 100) को वापस लाती है तो इसमें बड़ा इंजन दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है.

यह भी पढ़िए – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana :PM मोदी मध्यप्रदेश के 36 करोड़ किसानो को देंगे बड़ी सौगात ,फसल बीमा योजना की राशि जल्द डलेगी इन किसानो के खातों में

90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX 100 की होगी वापसी ,बेजोड़ मजबूती और तगड़े पावर इंजन के साथ सड़को पर मचाएगी तबाही

Yamaha RX 100 कब तक होगी लॉन्च

image 485
90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX 100 की होगी वापसी ,बेजोड़ मजबूती और तगड़े पावर इंजन के साथ सड़को पर मचाएगी तबाही

यामाहा इंडिया किसी भी बाइक को (Yamaha RX 100) नाम देकर लॉन्च नहीं कर सकती, इसके लिए कंपनी निश्चित तौर पर कोई धाकड़ प्रोडक्ट बना रही है जो इस शानदार नाम के हिसाब की हो. रेट्रो डिजाइन आजकल फिर ट्रेंड में है और यामाहा नई RX100 को इसी अंदाज में पेश करने वाली है. हालांकि कंपनी ने 2025 तक अपने सारे प्रोडक्ट्स का प्लान बना लिया है, इसका मतलब ये है कि नई RX100 2026 तक लॉन्च होगी. ये भी हो सकता है कि कंपनी अगले 3 साल में ही इसपर काम शुरू कर दे.

यह भी पढ़िए – Gold-Silver Price Today :आज फिर सोने के दाम लुढ़के चांदी गई फिसल ,लगातार 4 दिनों से घट रहे दाम जानिए आज के ताज़ा रेट

Yamaha RX 100 की शुरूआती कीमत

Yamaha RX100 के प्राइस की बात करें तो यामाहा ने अभी तक यह नहीं बताया है कि नई RX100 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, हालाँकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे 2023 के अंत या 2024 में लॉन्च करेगी। सड़कों पर उतारा जा सकता है। देश में सबसे किफायती यामाहा मोटरसाइकिलों में से एक की कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX 100 की होगी वापसी ,बेजोड़ मजबूती और तगड़े पावर इंजन के साथ सड़को पर मचाएगी तबाही

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular