Yamaha New Scooters यामाहा ने लॉन्च किये दो नए इलेक्ट्रिक वेरियंट Fascino और Ray Scooter, जानिए क्या है खासियत और इसकी कीमत भारतीय मार्केट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं। जिनमें होंडा और सुजुकी समेत अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट होंगे। यामाहा मोटर इंडिया की बहुत सी गाड़िया ऐसी है जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यामाहा ने शानदार स्कूटर का निर्माण किया है ऐसे शानदार स्कूटर के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। यामाहा का पहला स्कूटर Fascino 125 और दूसरा स्कूटर Ray ZR है। इन स्कूटरों में आपको इसका स्टाइलिश लुक तो देखने को मिलेगा साथ ही इसके फीचर्स भी बेहतरीन होंगे।
Yamaha New Scooters
Yamaha ने अपनी 125cc स्कूटर रेंज को अपडेट करते हुए यामाहा ने फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड , रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और यामाहा रे जेडआर स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाइब्रिड का नया वेरियंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को अब नए कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है साथ ही नए फीचर्स के रूप में E20 फ्यूल-कंप्लायंट और OBD2-कंप्लायंट इंजन से लैस कर दिया गया है।
Yamaha New Scooters Engine
कम्पनी की ओर से इन स्कूटरों में तगड़ा पॉवरट्रेन देखने को मिलेगा। इन स्कूटरों में आपको E20 और OBD2 कंपलिएंट इंजन प्रदान किया जा रहा है। इन दोनों स्कूटर्स में 125 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड पेट्रोल इंजन से लैस भी दिए गए है। यह इंजन 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 10.3 एएम का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। इन हाइब्रिड इंजन के साथ कंपनी ने स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम दिया है। यह इंजन 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 10.3 एएम का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं।
Yamaha New Scooters यामाहा ने लॉन्च किये दो नए इलेक्ट्रिक वेरियंट Fascino और Ray Scooter, जानिए क्या है खासियत और इसकी कीमत
Yamaha New Scooters Features
यामाहा ने अपनी स्कूटर रेंज में फीचर्स को अपडेट करते हुए इसमें ब्लूटूथ इनेबल वाई कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर , ऐप फ्यूल कंज्यूमर ट्रैकर के साथ इस एप्प की सहायता से लास्ट पार्किंग वेन्यू, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, रेव्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग सहित सभी भी दिये जा रहे है।
Yamaha New Scooters Price
आपको यह बता दिया जा रहा है कि भारत में इन स्कूटरों की कीमत शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 91 हजार रुपए रखी गयी है। साथ ही रेंजर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 93 हजार रुपए तक की रखी गयी है। वहीं, हाल ही में इसे यूरोपीय बाजार में इसे करीब 2.58 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़े
Yamaha New Scooters यामाहा ने लॉन्च किये दो नए इलेक्ट्रिक वेरियंट Fascino और Ray Scooter, जानिए क्या है खासियत और इसकी कीमत