Yamaha FZ-S Fi DLX भारत में लॉन्च हुई यामाहा की ये धांसू बाइक शानदार लुक और तगड़े फीचर्स के साथ जाने डिटेल्स
Yamaha FZ-S Fi DLX भारत में लॉन्च हुई यामाहा की ये धांसू बाइक शानदार लुक और तगड़े फीचर्स के साथ जाने डिटेल्स यामाहा की कई बाइक्स भारत में उपलब्ध है जिन्हे भारतीय लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हम आपको आज कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसे यामाहा मोटर इंडिया ने हाल ही में 2023 FZ-S Fi DLX वर्जन 4.0 लॉन्च किया है। साथ ही इस बाइक में आपको तगड़े फीचर्स के साथ इसका स्टाइलिश लुक भी नज़र आएगा। और यहां हम आपको 2023 यामाहा FZ-S Fi वर्जन 4.0 DLX में क्या नया है इस बारे में बताने जा रहे हैं।
Yamaha FZ-S Fi DLX Price
आपको यह बताया जा रहा है कि Yamaha FZ-S Fi DLX कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.27 लाख रुपए तय की गई है मोटरसाइकिल उन अन्य मॉडलों में से एक थी जिसे जापानी कार निर्माता ने हाल ही में 2023 मॉडल वर्ष के लिए बदला था। वैरिएंट 4.0 FZ-S अब बेहतर फीचर्स, नई तकनीक और बदले हुए इंजन के साथ आता है। यदि आप भी ऐसी शानदार बाइक खरीदना चाहते है तो यामाहा की ये धांसू बाइक अभी घर ले जाइये क्यूकि इसके लुक के साथ ही इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे है।
Yamaha FZ-S Fi DLX Features
इस बाइक के फीचर की बात करे तो FZ-S Fi वर्जन 4.0 DLX 2023 में अब नए एलईडी हेडलैंप क्लस्टर, इंटीग्रेटेड फ्लैशर्स के साथ एलईडी इंडिकेटर्स और नए ब्लू अलॉय व्हील्स जैसी खुबिया देखने को मिलेगी। इस बाइक में हुए बदलाव ग्राफिक्स और फ्यूल टैंक पर नए उभरे हुए FZ-S लोगो के साथ दिखाई देगी। इसकी खासियत है कि इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से अपने स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल से लिंक करने की भी सुविधा देता है। जिसमे आपको आसानी से इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
Yamaha FZ-S Fi DLX Safety Features
इसमें आपको फीचर्स के साथ कम्पनी की ओर से अपनी इस बाइक में काफी शानदार सेफ्टी फीचर भी दिए जा रहे है। इस बाइक में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा। Yamaha FZ-S Fi DLX में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए है। यामाहा सिंगल-चैनल एबीएस की पेशकश जारी रखती है।
Yamaha FZ-S Fi DLX Engine
2023 यामाहा FZ-S Fi वर्जन 4.0 DLX में वही 149 cc एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व इंजन मिलता है जो 7250 rpm पर 12.2बीएचपी ताकत बनाने के लिए ट्यून किया गया है और 5500 आरपीएम पर 13.3 Nm विकसित करता है।
यह भी पढ़े
Bike Discount: इस दमदार बाइक पर सीधा 1.25 लाख का डिस्काउंट, बस 31 दिसंबर तक है मौका
Yamaha FZ-S Fi DLX भारत में लॉन्च हुई यामाहा की ये धांसू बाइक शानदार लुक और तगड़े फीचर्स के साथ जाने डिटेल्स