यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर :-
भारत के ऑटोमार्केट में भी अब अलग – अलग इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी बढ़ रही है। और अब विदेशो की तरह ही हमारे इंडिया में भी इलेक्ट्रिक मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अभी ऑटोमार्केट में हाल ही में यामाहा कंपनी की YAMAHA E01 ELECTRIC SCOOTER लॉन्च की है। आप के अंत साल की शुरुवात में यह खरीद सकते है।
यामाहा E 01के फिचर डिटेल्स:-
यामाहा कंपनी अपनी इस स्कूटर को एक नए ही लुक में लेकर आई है। इस स्कूटर में ट्रिप मीटर ब्लूटूथ कनेक्शन की सुविधा मिलेंगी। इसमें ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो आपको रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है। साथ में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन फाइंड, स्कूटर ट्रिप मोटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल एप्प की सुविधा उपलब्ध रहेंगी।
मार्केट में इस स्कूटर की रेंज की भी चर्चा हो रही है। अगर इस स्कूटर को आप फुल चार्ज के बाद चलाएंगे तो यह लगभग 100 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें आपको आधुनिक ब्रेक सिस्टम भी मिलेगा। इस स्कूटर में रियर और व्हील दोनों ब्रेक की सुविधा मिलेंगी। और साथ में डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध रहेंगा।
यह भी पढ़े :-
COUGH WINTER TIPS : घरेलू नुस्खे से भगाएं सर्दी खांसी कड़वी दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ेगी !
YAMAHA E01 ELECTRIC SCOOTER