HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पिछले 14 साल से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों अपने कलाकारों को चर्चाओं में बना हुआ है। जब से छोटे पर्दे के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दयाबेन का किरदार निभाने वाली अदाकारा दिशा वकानी गई हैं तब से फैंस उन्हें इस टीवी शो में देखने के लिए तड़प रहे हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने भी इस शो को क्विट कर दिया है।  इन खबरों से शो के लाखों-करोड़ो फैंस का दिल टूट गया है। लेकिन अब एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दयाबेन के किरदार के लिए कास्टिंग रुक गई है, जो इस शो के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

image51
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah  टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा जिसके बाद मेकर्स ने दयाबेन और तारक मेहता के किरदारों के लिए कास्टिंग शुरू कर दी थी। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि दयाबेन के किरदार के लिए कास्टिंग रुक गई है। कहा जा रहा था कि दयाबेन के किरदार के लिए राखी विजन को शो पर लाया जाएगा, लेकिन ई टाइम्स की एक खबर के अनुसार, इस किरदार के लिए कास्टिंग रुक गई है।

हो सकती है दिशा और शैलेश की वापसी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने दयाबेन के किरदार के साथ-साथ तारक मेहता के रोल के लिए भी कास्टिंग रोक दी है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स यह मानते हैं कि लोग अभी भी दयाबेन और तारक मेहता के किरदार के लिए दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा को शो पर देखना चाहते हैं। ऐसे में वह यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा इस शो में वापस आएंगे। ऐसे में एक्टर्स भी यह नहीं जानते हैं कि मेकर्स ने ऐसा क्यों किया था। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स का मानना यह है कि दर्शक अभी भी शो में दयाबेन और तारक मेहता के किरदार में दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा को ही देखना चाहते हैं। इस कारण से वह उम्मीद कर रहे हैं कि  दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जल्द ही शो में वापसी कर सकते हैं।

rakhi vijan disha vakani dayaben 1655460234
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

दिशा की रिप्लेसमेंट की आई थी खबर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जब से छोटे पर्दे के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दयाबेन का किरदार निभाने वाली अदाकारा दिशा वकानी गई हैं। लेकिन राखी विजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।। लेकिन बीते दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि मेकर्स ने दयाबेन के किरदार के लिए राखी विजन को अप्रोच किया है। तब से फैंस उन्हें इस टीवी शो में देखने के लिए तड़प रहे हैं।

नट्टू काका ने ली एंट्री

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नए नट्टू काका की एंट्री हो गई है। घनश्‍याम नायक की मौत के बाद शो को लंबे समय से नए नट्टू काका की तलाश थी, वो किरण भट्ट पर आकर खत्‍म हुई है। करीब 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस शो को लेकर दर्शकों की दीवानगी अभी भी बनी हुई है। इसके हरेक किरदार फैंस के लिए बेहद खास है। इन 14 साल में कुछ ऐक्टर शो छोड़कर चले गए तो कुछ हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए।

 

will jethalal be able to perform pooja to bring his beloved wife back 002
 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

यह भी पढ़े 

TMKOC Popatlal  की पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हसिनाए , इनकी लव मैरिज है 

TMKOC Jethalal जेठालाल के चक्कर में पढ़े मेहता साहब बड़े मुसीबत में ,धोना पड़ सकता है नौकरी से हाथ

TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट बोले -मैं वापस आऊंगा

TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (tmkoc) शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा था तारक मेहता के इस मनोरंजन शो को आइए जाने

xxx Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular