Xiaomi EV Luxury Car: इलेक्ट्रिक कारों की रानी शाओमी ने दी दस्तक मार्केट में मचाया तहलका चुराया सबका दिल पढ़िए पूरी अपडेट। चीन की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी शाओमी को जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में टेस्टिंग के दौरान शाओमी की कार को स्पॉट किया गया है। शाओमी की कार डिजाइन ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई गई BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान से प्रेरित हो सकता है। खास बात है कि यह कार फुल चार्ज में 1000KM की रेंज ऑफर कर सकती है।
शाओमी ईवी कार कीमत
शाओमी कार की अभी तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi EV की कीमत 40,000 डॉलर भारतीय करेंसी में 33,04,174 रुपये से ज्यादा से ज्यादा हो सकती है। लेकिन कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
मिडिया रिपोटर्स के अनुसार Xiaomi की ये इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के स्मार्टफोन जैसे ही एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस होगी। तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि, इसमें Lidar के साथ ग्लॉस रूफ और पिछले विंडो पर कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा पॉप-आउट डोर हैंडल और प्योर ब्लैक विंडो फ्रेम इस कार को और स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
शाओमी ईवी कार लॉन्च डिटेल
शाओमी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को कई बार चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। साथ ही कंपनी इस सेडान इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च कर सकती है। इसके बाद यूरोप सहित कुछ देशों में इसे पेश किया जाएगा।
Xiaomi EV Luxury Car आ गई मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की रानी शाओमी अब मचेगा तहलका, धासु फीचर्स के साथ