Wuling Bingo Electric Car ऑटो मार्केट में सुपर इलेक्ट्रिक कार वुलिंग बिंगो ने बरपाया अपना कहर क्यूट लुक ने कार लवर्स के दिलों में बनाई जगह जानिए पूरी अपडेट। इंडिया के ऑटो मार्केट में बहुत सी इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण इलेक्ट्रिक कार की डिमांड ज्यादा बाद रही है। और इसी बात का फायदा उठाने के लिए Wuling कंपनी ने अपनी धांसू Wuling Bingo Electric Car को हाईटेक फीचर्स के साथ में फिर से पेश किया है। इस कार के ब्रांड को बहुत पसंद किया जा रहा है। यह कार तक़रीबन 350 किलोमीटर की रेंज देती है। जानिए Wuling Bingo Electric Car से जुडी कुछ खास अपडेट।
Wuling Bingo Electric Car Engine
Wuling Bingo Electric Car के इंजन करे तो आपकोबता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दमदार पॉवर फुल इंजन प्रदान कराया है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का दी गई है, जो 40bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। अगर मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के साथ इसकी तुलना करें तो ऑल्टो का इंजन 47Bhp की पावर जेनरेट करता है।
Wuling Bingo Electric Car Price
Wuling Bingo Electric Car की कीमत के बारे अभी तक कंपनी ने ऑफिसियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मिडिया रिपोटर्स के अनुसार Wuling Bingo Electric Car की कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम में है। असली कीमत मार्केट में आने के बाद ही पता चल सकती है।
Wuling Bingo Electric Car Feature
इस कार को कंपनी ने चीन में शहरी महिला खरीदारों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक है। सीटों को फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है. स्टीयरिंग व्हील भी काफी रेट्रो है. इंफोटेनमेंट स्क्रीन में डिजिटल असिस्टेंट और कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
Read More – Kia Carens की 7 सीटर कार सिर्फ 1 .5 लाख में लाए घर, फीचर्स में देती बड़ी SUV को टक्कर
Wuling Bingo Electric Car ऑटो मार्केट में सुपर इलेक्ट्रिक कार वुलिंग बिंगो ने बरपाया अपना कहर क्यूट लुक ने कार लवर्स के दिलों में बनाई जगह