Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma
अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देख कर हो जाओगे हैरान इस शो( Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma) के सभी किरदार मनोरंजन के साथ में बहुत दिनों से लोगो के दिलों में राज कर रहे है। ऑउए आगे भी इन किरदारों का जलवा छाया रहेगा ( Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma) तारक मेहता शो में अब तक जाने कितने कलाकारों के जगह पर दूसरे किरदार आ चुके है। जो इस किरदार को बखूबी निभाएगे और इन किरदारों मे से एक लिस्ट में एक ऐसा ही किरदार है जो शो में मिस्टर तारक मेहता की पत्नी अंजलि मेहता की भूमिका निभा रही है।
Write Of Tarak Mehta 2008 strating
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( write of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार चल रहा है। यह टीवी सीरियल इतने सालों से लगातार दर्शकों का फेवरेट पसंदिया बना हुआ है। आपको बता दें कि इस टीवी सीरियल में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता को कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस सुनयना फौजदार ने रिप्लेस किया है। जो बहुत ही हॉटनेश और ग्लैमरस लुक मे दिखाई दी है।
Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देख कर हो जाओगे हैरान
अंजली मेहता जो शो में काफी सुशील और संस्कारी पत्नी के रूप दिखाई देती है। इस टीवी शो के एक्ट्रेस सुनयना फौजदार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( write of Tarak Mehta Ka ultah Chasma) मे संस्कारी पत्नी के रूप दिखाई देती है लेकिन रियल लाइफ मे बहुत ही हॉटनेश और ग्लैमरस लुक मे दिखाई दी है। उनकी लाइफ मे वो असल जिंदगी में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। अंजली मेहता के इस लुक को देख कर उनके फैंस जमकर तारीफें और कमेंट कर रहे है। Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देख कर हो जाओगे हैरान इनको को देख कर
Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देख कर हो जाओगे हैरान
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( write of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अंजलि भाभी के किरदार में नेहा को जहां दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। वहीं, सुनयना को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज हम आपको सुनयना के इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में आने के पीछे की असल वजह का जिक्र किया था। इस इंटरव्यू में सुनयना ने बताया था कि वे पैसों की खातिर शो बिजनेस में एंटर हुई थीं। सुनयना के किरदार को उनकी डाइट को लेकर सर्तकता के लिए जाना जाता है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सुनयना यानि अंजली भाभी ने बतौर chaild आर्टिस्ट टीवी सीरियल ‘खुल जा सिम सिम’ से ग्लैमर वर्ल्ड में डेब्यू किया था। सुनयना यानि अंजली भाभी कई कमर्शियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। यही नहीं कॉलेज के दिनों में भी सुनयना studies के साथ-साथ मॉडलिंग भी किया करती थीं। आपको बता दें कि टीवी की दुनिया में एंट्री से पहले सुनयना साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए
Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देख कर हो जाओगे हैरान