write of tarak Ka ultah Chasma
तारक मेहता की बबीता जी ने मचाया कहर सोशल मिडिया पर धड़ाके से हुई तस्वीरें वायरल (Tarak Mehta Ka ultah Chasma) तारक मेहता’ की बबीता जी की फोटो ने मचाया बवाल, खूबसूरती देख जेठालाल नहीं झपका पाएंगे पलकें तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka ultah Chasma) में बबीता जी (Babita Ji) का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इस वक्त बेहद खुश हैं। इनकी खूबसूरती के आगे सारी बॉलीवुड की हीरोइन भी इनके सामने फ़ैल पड जाती है। जेठालाल भी बबिताजी यानि मुनमुन दत्ता पर लट्टू होते है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (write of Tarak Mehta Ka ultah Chasma) तारक मेहता की बबीता जी ने मचाया कहर सोशल मिडिया पर धड़ाके से हुई तस्वीरें वायरल मुनमुन दत्ता ने हाल ही मुंबई में अपना आशियाना खरीदा है। उन्होंने दिवाली अपने इसी नए घर में मनाई थी। मुनमुन दत्ता ने अपने नए घर की खुशी फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की और एक खूबसूरत नोट भी लिखा। इनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। इनकी खूबसूरती के आगे सारी बॉलीवुड की हीरोइन भी इनके सामने फ़ैल पड जाती है।
write of Tarak Mehta Ka ultah Chasma तारक मेहता की बबीता जी ने मचाया कहर सोशल मिडिया पर धड़ाके से हुई तस्वीरें वायरल
munmun Dutta’s house
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka ultah Chasma) जेठालाल की पड़ोसन मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) काफी सालों से अपना घर खरीदना चाहती थीं और अब जाकर उनका सपना पूरा हुआ है।नोट के साथ मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर नए घर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस येलो और पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। मुनमुन ने लिखा था, ‘नया घर, नई शुरुआत। दिवाली की लेट पोस्ट। बेहद बिजी शूट शेड्यूल के बीच मैं अपने नए घर में शिफ्ट हुई। बीमार भी पड़ गई। लेकिन नए घर में एक नए सफर की शुरुआत।मैंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया, जिसकी बहुत जरूरत थी। मां और परिवार के साथ वक्त बिताया। दिवाली मनाई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka ultah Chasma) से बबिताजी यानि मुनमुन दत्ता काफी सोशल मिडिया पर एक्टिव रहती है।
munmun Dutta photos
write of Tarak Mehta Ka ultah Chasma तारक मेहता की बबीता जी ने मचाया कहर सोशल मिडिया पर धड़ाके से हुई तस्वीरें वायरल हुई है ये फोटोज उनके फैंस को बहुत पसंद आई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka ultah Chasma) इनकी फ़ैन्स फ़ॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है बबिताजी यानि मुनमुन दत्ता के फैंस हर घर में मावजुद है। इनका घर आलिशान है बबिताजी के हर कोने में अपनी तस्वीर लेकर intragram पर अपलोड की है। मुनमुन दत्ता की बालकनी भी काफी स्पेसियस है। एक्ट्रेस की बालकनी लिविंग रून से अटैच है। जहां से बाहर का सुंदर नजारा देखने को मिलता है। किसी की मदद के बिना ग्राउंड जीरो से शुरुआत करके आज मैं जहां भी हूं, उसके लिए खुद पर गर्व महसूस करती हूं। मेरी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिला।
यह भी जाने
write of tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता के बबिताजी ने मचाया कहर सोशल मिडिया पर धड़ाके से हुई तस्वीरें वायरल