write of tarak mehta ka ulta chashma
तारक मेहता शो की टीआरपी ने दुनिया मे मचाई खलबली इन इन टॉप सीरियल्स को पछाड़ा और आगे निकली टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने इस हफ्ते भी नंबर वन की कुर्सी पर अपनी जगह बनाया हुआ है। इस शो को लोग परिवार के साथ देखना काफी पसंद करते हैं। फिलहाल छोटे परदे पर जेठालाल का ही जलवा कायम है। ये शो हमेशा टॉप में अपनी जगह बनाए रहता है। इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते है। इस बार ये शो टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर है।
यह भी जाने Tarak Mehta Ka ulta Chasma तारक मेहता के दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता ने खुद को दिया बड़ा तोहफा एक ने खरीदी गाड़ी और एक ने खरीदा आलीशान घर
टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस बार नंबर वन पोजिशन पर हैं। शो में नए तारक मेहता की एंट्री से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी है. फिलहाल छोटे परदे पर जेठालाल का ही जलवा कायम है। फिल्मों के साथ-साथ आजकल टीवी सीरियल्स का भी क्रेज बढ़ गया है। लोग अपनी फैमिली के साथ बैठकर रोज अपने पसंद का शो देखना पसंद करते हैं।तारक मेहता शो की टीआरपी ने दुनिया मे मचाई खलबली इन टॉप सीरियल्स को पछाड़ा और आगे निकली है।
अनुपमा
स्टार प्लस का सबसे पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ इस बार पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गया है। टीवी शो ‘अनुपमा’ को देखना लोग बहुत पसंद करते है। ये शो हमेशा टॉप 1 पर राज करता है, लेकिन इस बार ये शो टॉप 2 में आ गया है। इस शो की लीड एक्टर रूपाली गांगूली को काफी पसंद किया जाता है। तारक मेहता शो की टीआरपी ने दुनिया मे मचाई खलबली इन टॉप सीरियल्स को पछाड़ा और आगे निकली है। अनुपमा को भी इस शो ने पीछे छोड़ दिया है।
https://www.instagram.com/p/CnBmxO9rajU/?igshid=NDk5N2NlZjQ=
ये रिश्ता क्या कहलाता है
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस बार अपनी रेटिंग को बरकरार रखा है। ये शो इस हफ्ते भी नंबर 6 पर अटका हुआ है। शो में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ गई हैं। इस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को भी इस शो ने पीछे छोड़ दिया है।
कौन बनेगा करोड़पति
अमिताभ बच्चन की और से होस्ट किए जाने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को दर्शकों से बहुत प्यार मिलता है। इस शो को देखते-देखते भी दर्शकों को पैसे जीतने का मौका मिलता है। इस बार ये शो 4वें नंबर पर है। बता दें पिछले बार ये शो तीसरे नंबर पर है। लेकिन इस बार गिरकर 4वें नंबर पर आ गया है। अमितभा बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ इस बार नंबर 5 से गिरकर नंबर 9 पर पहुंच गया है. केबीसी की रेटिंग को भारी नुकसान पहुंचा है देखते हैं ये टॉप 5 में आता है या नहीं । इस शो को भी पीछे छोड़ दिया ।
write of tarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता शो की टीआरपी ने दुनिया मे मचाई खलबली इन टॉप सीरियल्स को पछाड़ा और आगे निकली
बिग बॉस
पसंदीदा टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की लोकप्रियता हर सीजन के साथ बढ़ती जा रही है। एंटरटेनमेंट से भरपूर, अब यह शो ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 6वे नंबर पर है। शो लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल कर रहा है। यह शो हर साल बेहतर होता जा रहा है, अब यह अपने 16वें सीजन में चल रहा है और अभी भी टॉप पर अपनी पोजीशन को बनाए हुए है।
कुंडली भाग्य
टीवी शो कुंडली भाग्य को भी एक वक्त पर दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस बार ये शो 8वें नंबर पर है। बता दें ये शो पिछले हफ्ते टॉप 9 वें नंबर पर था। लेकिन दर्शकों के प्यार ने इस शो को ऊपर ला दिया है। श्रद्धा आर्या का शो लगातार टीआरपी लिस्ट में स्ट्रगल कर रहा है। यह सीरियल इस लिस्ट में 7वें नंबर पर आया है। बता दें कि कुमकुम भाग्य पिछले 8 सालों से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है।
यह भी पढ़े
write of tarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता शो की टीआरपी ने दुनिया मे मचाई खलबली इन टॉप सीरियल्स को पछाड़ा और आगे निकली