World Cup 2023 :पाकिस्तानी टीम भारत में नहीं खेलेगी वर्ल्ड कप प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का बड़ा बयान ,बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में लिया अहम फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाक टीम की भागीदारी पर फैसला करने के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है.
पाकिस्तानी सीएम का बयान (Pakistani CM’s statement)
यह समिति पीएम शरीफ को अपनी सिफारिशें सौंपने से पहले भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के सभी पहलुओं, खेल और राजनीति को अलग रखने की सरकार की नीति व खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशंसकों और मीडिया के लिए भारत में स्थिति पर चर्चा करेगी. (World Cup 2023) बता दें कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB) के संरक्षक भी हैं.
यह भी पढ़िए – Thar वाला लुक लेकर मार्केट में ऊतर आई सबकी पसंदीदा Mahindra Bolero, 9 सीटर सेगमेंट के साथ फीचर्स के आगे Fortuner फ़ैल
विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में अहम फैसले (Important decisions taken under the chairmanship of Foreign Minister Bilawal Bhutto)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में नेशनल टीम के हिस्सा लेने पर फैसला करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। यह कमेची शरीफ को अपनी सिफारिशें सौंपने से पहले भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के सभी पहलुओं, खेल और राजनीति को अलग रखने की सरकार की नीति तथा खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशंसकों और मीडिया के लिए भारत में स्थिति पर चर्चा करेगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक भी हैं।
कब खेला जायेगा मैच (when will the match be played)
क्रिकेट बोर्ड (World Cup 2023) के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य संचाल न अधिकारी सलमान तासीर आईसीसी की बैठक में भाग लेने के लिए डरबन जाएंगे। इन बैठकों में अशरफ भारत के सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बार-बार अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने का मुद्दा उठा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का बहुप्रतीक्षित मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।