HomesportsWorld Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक चैंपियंस...

World Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक चैंपियंस टीम आखिर क्या है कारण

World Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक चैंपियंस टीम आखिर क्या है कारण भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप  World Cup-2023 खेला जाना है. इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट से 3 और टीमें बाहर हो गई हैं, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा. एक टीम ने तो बाहर होकर वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल ला दिया

वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स टीम

जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं, जिसमें से 2 टीमें मेन टूर्नामेंट का टिकट कटाएंगी. एक टीम तो श्रीलंका है जिसने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है. अभी दूसरी टीम पक्की नहीं हुई है. इस बीच 2 टीमों का आगे बढ़ना असंभव है. मेन टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा जिसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.

World Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक टीम आखिर क्या है कारण
World Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक चैंपियंस टीम आखिर क्या है कारण

यह भी पढ़े  PMFBY : PM मोदी ने अचानक किसानो के खातों में फसल बीमा योजना के तहत ,8,090 करोड़ की राशि करी ट्रांसफर देखिये सूची में अपना नाम

World Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक चैंपियंस टीम आखिर क्या है कारण

वर्ल्ड कप से बाहर हुई ये टीम

World Cup 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स का आयाेजन जिम्बाब्वे में किया जा रहा है. इस बीच वेस्टइंडीज ने बाहर होकर वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल ला दिया. किसी को एकदम से यकीन नहीं हुआ कि दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा. ऐसा इस आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बाहर हुआ कि वेस्टइंडीज इसका हिस्सा नहीं होगा.

दूसरी टीम ओमान है जिसका वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट में खेलना असंभव है. ओमान ने सुपर-6 तक का सफर तो तय किया लेकिन इस दौरान उसे पांचों मैचों में हार मिली. ओमान ने ग्रुप-बी से सुपर-6 का टिकट कटाया था. उसने तब 4 में से 2 मैच जीते लेकिन सुपर-6 में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. तीसरी टीम है जिम्बाब्वे जिसकी मेजबानी में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स हो रहे हैं. सुपर-6 राउंड के एक मैच में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को मात दी थी. उस हार के साथ जिम्बाब्वे की टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गया

 World Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक चैंपियंस टीम आखिर क्या है कारण
World Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक चैंपियंस टीम आखिर क्या है कारण

यह  भी पढ़े  Weather Update देश के 8 राज्यों में है बाढ़ जैसे हालत उत्तराखंड में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगो की चिंता ,अमरनाथ की यात्रा रोकी गयी 154 सड़के है बंद  

World Cup 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबले अक्टूबर और नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने हैं. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसके मैच 10 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे. अभी तक वर्ल्ड कप के लिए 9 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. भारत मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगा क्योंकि उसने 2011 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीता था. तब से उसे फिर इस फॉर्मेट में कभी वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल सका.

यह भी पढ़े देश की सबसे लोकप्रिय कार Maruti Alto 800 के धाकड़ लुक ने मार्केट में करी जबरदस्त एंट्री ,कम कीमतों में पावर फुल इंजन साथ मिलेंगे कई लग्जरी फीचर्स

World Cup 2023 वर्ड कप से बाहर हु ये तीन खतरनाक चैंपियंस टीम आखिर क्या है कारण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular