बैजोड़ मजूबती के साथ Tata ने धाकड़ लुक में Harrier की नई चमचमाती कार करी लॉन्च ,दनदनाते फीचर्स और पॉवर इंजन देख छूटे Fortuner के पसीने टाटा ने अपने हैरियर Tata Harrier मॉडल को पहले से अधिक सुरक्षित और दमदार बनाया है। इसके नए वर्जन की फरवरी में बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है बताया जा रहा है कि इस साल के अंत या फिर अगले साल तक इसकी डिलीवरी की जाएगी।
कार की कीमत (car price)
Tata Harrier 2023 की कम कीमत होने के चलते कार लवर्स इसका तहे दिल से इंतजार कर रहे हैं। Tata Motors की वेबसाइट के मुताबिक कार शुरूआती कीमत 15 लाख से 24 लाख के बीच है। यह दोनों एक्स शोरुम कीमत है। वेबसाइट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। नए सेफ्टी फीचर्स में टाटा हैरियर के रेगुलर वेरिएंट में ही अब ADAS और 6 एयर बैग मिलेंगे। नए सेफ्टी फीचर्स कार को हाईवे पर पहले से अधिक सुरक्षित बनाते हैं।
Tata Harrier का पावर इंजन (Tata Harrier’s power engine)
कंपनी ने अपनी इस Tata Harrier में Kryotec 170 टर्बोचार्ज डीजल इंजन लगाया है। यह इंजन BS6 फेज-2 मानक पर आधारित है। इस इंजन की क्षमता 167 bhp की अधिकतम पावर और 350 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस एसयूवी को कंपनी ने 7 वेरिएंट्स क्रमशः एक्सई, एक्सएम, एक्सएमएस, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेड+ और एक्सजेडए+(ओ) के साथ बाजार में उतारा है। वहीं इसमें आपको Dark और Red Dark Edition भी मिल जाते हैं।
सेफ्टी फीचर्स (safety features)
कंपनी की एसयूवी Tata Harrier में आपको ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, आगे और पीछे की तरफ टक्कर लगने पर अलर्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, हाई बीम असिस्ट के साथ ही ADAS देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़िए – MP Chunav Survey 2023 अबकी बार किसकी सरकार 3 सर्वे रिपोर्ट ने उड़ाए BJP के होश देखे रिपोर्ट
बैजोड़ मजूबती के साथ Tata ने धाकड़ लुक में Harrier की नई चमचमाती कार करी लॉन्च ,दनदनाते फीचर्स और पॉवर इंजन देख छूटे Fortuner के पसीने
कार का ब्रेकिंग सिस्टम (car braking system)
इसे कंपनी Tata Harrier ने 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारा है। इसके सेफ्टी को अपडेट करते हुए कंपनी ने इसमें ईएसपी और सभी 4 पहियों में डिस्क-ब्रेक के साथ ही 6-एयरबैग उपलब्ध कराए हैं।