Health

WINTER TIPS : सर्दियों में बदलते मौसम की परेशानी से बचने के उपाय

WINTER TIPS

WINTER TIPS :

सर्दियों के दिनों में मौसम के बदलते कई प्रकार की समस्या होती है। जैसे- सर्दी-खासी ,गले में दर्द ,आवाज न निकलना आदि बीमारी हो जाती है। यह सामान्य समस्या है सर्दियों में अक्सर ऐसा होता है ,लेकिन इसके चलते कई दिक्कत आ सकती है ,इसके कारण काम को पूरा करने में परेशानी होती है।

Winter-health-tips
WINTER TIPS

परन्तु अब आप इन सामान्य समस्या का इलाज बिना कही जाये घर पर ही कर सकते है ,और इस सब समस्याओ से छुटकारा पा सकते है।

सर्दियों की समस्या को ऐसे करे दूर :

सर्दियों में गले में खराश ,सर्दी -खासी होना आम बात है परन्तु आपको कही जाने की जरुरत नहीं है इसका इलाज आप घर बैठे ही कर सकते है। आइये जानते है इस सब से बचने क लिए किस चीज का और कैसे सेवन करना चाहिए।

अदरक –

अदरक सेहत के लिए बहोत अच्छा होता है ,यह सर्दी-खांसी के लिए लाभदायक होती है। अदरक का उपयोग हम चाय बना कर भी कर सकते है ,साथ ही में हम अदरक की चाय में तुलसी पत्ता ,कालीमिर्च  भी डाल सकते है। यह बहोत गर्म होता है जो हमें राहत प्रदान करता है। अदरक के साथ हम अदरक के रस के साथ शहद का चाटन भी ले सकते है।

PIC
WINTER TIPS

मुलेठी –

यह मुलेठी दर्द को कम करने के लिए बहोत ही फायदेमंद होती है। इसे खाने से गले की खराश दूर होती है ,यह औषधि के रूप में भी काम आती है। अधिकतर गले में दिक्कत ऑयली या फ्राइड चीजों का सेवन करने से भी होता है। मुलेठी में मौजूद मेडिसिनल प्रॉपर्टीज़ सर्दियों के मौसम में बहुत काम आती है।

MULETHI
WINTER TIPS

Nokia Vitech Will Enter The Automobile Market 2023 :- नोकिया 2023 में लॉन्च करेंगा अपना फर्राटेदार फीचर वाला स्मार्टफोन !

Most Expensive Car In India:- भारतीय मार्केट में टोयोटा कार ने दिखाया अपना जलवा, और भी हाईफाई कीमत वाली कार आई सामने!

PM KISAN UPDATE : मात्र 15 रुपए से कमाएं 6,000 रुपए जानिए कैसे कमा सकते हो ?

WINTER TIPS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button