Winter Tips : होठों में ठंड के समय रूखापन आ जाता हैं जिसको लेकर हम काफी चिंतित रहते हैं अपनाएं घरेलू उपाय !
Winter care tips : ठंड के समय हवाएं ठंडी चलती हैं जिसके कारण हवा में नमी कम होती हैं | जिसके कारण त्वचा और लिप्स रूखे से हो जाते हैं | ऐसे में इस ठंडी हवाएं से हाथ पैर और त्वचा रूखी हो जाती हैं | जिसके कारण आपके होंठ की परेशानी बढ़ती हैं | कई बार तो होंठ बहुत ज्यादा फट जाते हैं | कई बार तो होठों में से खून भी निकलना शुरू हो जाता हैं | जिससे खाने पीने की समस्या होने लगती हैं |अपने स्किन केयर को ध्यान देना चाहिए | ठंड के समय में ठंडी हवाएं चलने से स्किन बेजान और रूखी दिखने लगती हैं | परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए घाव भरने वाले गुणों से भरपूर शहद होठों को नमी प्रदान करने का काम करता हैं |
गुलाब की पत्तियों और दूध का प्रयोग
एक कटोरी पत्ती को एक चम्मच कच्चे दूध में कुछ घंटे के लिए भिगो के रख दे | अब इसका पेस्ट बनाएं और इसे सोने से पहले दो तीन बार लगाए रखे | सोने से पहले इसे लगा के सोए जिससे होठों को नमी और गुलाबी दिखने लगेंगे | इससे स्किन सुधरती हैं | दूध में पाए जाने वाला लैक्ट्रिक एसिड ड्रायनेस को खत्म करने का काम करता हैं |
एलोवेरा जेल
वैसे तो जेल का प्रयोग हम स्किन के लिए काफी करते हैं | वैसे तो ये हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता हैं | रूखे सूखे होठो पर एलोवेरा जेल लगाने की सलाह दी जाती हैं | इससे होठों मुलायम होते हैं |
Web Series : Mx प्लेयर पर देखे बिलकुल फ्री इस बोल्ड सीन वेब सीरीज ने पछाड़ा सारी वेब सीरीज
DRY FRUITS RECIPE :- अब ड्राई फ्रूट्स से बनाये टेस्टी रेसिपी