HomeHealthबड़ा देंगी खाने का स्वाद बनाएं धाबा स्टाइल में पकौड़ा कढ़ी जिसे...

बड़ा देंगी खाने का स्वाद बनाएं धाबा स्टाइल में पकौड़ा कढ़ी जिसे देख के आ जाएगा मुंह में पानी

Winter recipe : अगर आप दस्तावेज के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो पंजाबी स्टाइल में कड़ा पकौड़ा रेसिपी।

Kadhi Pakora
Kadhi Pakora

हम आपके लिए बहुत ही आसान रेसिपी ले के आए हैं जिससे आप घर ही बन सकते हैं। इसके देखते ही आपका मन खुश हो जाएगा। पंजाबी पकौड़े कि कड़ को आप रोटी चावल के साथ खा सकते हो।देर किस बात कि जल्दी से बनाते हैं पंजाबी कड़ी ।

आवश्यक सामग्री 

जीरा, हींग, राई, मेथी दाना, सुखा धनियां, बेसन, हल्दी पाउडर, अदरक, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, हरा धनियां, नमक स्वादानुसार ।

बनाने की विधि 

पकौड़ा कढ़ी बनाने के लिए आपको पहले बेसन के पकौड़े तैयार करने होंगे। उसके लिए एक बाउल में बेसन लेना हैं फिर उसमें जीरा हींग बारिक कटा हुआ प्याज, हरा धनियां, नमक स्वादानुसार डालें और इसका गाढ़ा घोल तैयार कर इसे गर्म तेल में तल लें।

अब आप एक कटोरा ले | उसमे आप बेसन और दही डाल कर इसे अच्छे से मिला ले अब  बेटर तैयार हैं | एक कढ़ाई में तेल ले उसने सभी मसाले डालें और फिर हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर होने दे | इसके बाद घोल को डालें और पकने दे | जब ये पक जाएं तो गैस बंद करे और इसमें पकौड़े को डाल दे | घी में लाल मिर्च और हींग का अलग से तड़का लगा के डाल ले | गरमा गर्म पंजाबी ढाबा कढी तैयार हैं |

इसे भी देखें 

गाजर का अचार:गाजर का अचार बनाने की विधि

Beer Peene Ke Fayde: बीयर को भी हल्के में ना लें.. 5 ऐसे बड़े फायदे जानकर आप भी चौक जायेंगे

 Health: तांबे से ग्लास तक, जानिए किस बर्तन में पानी पीने से हेल्थ को मिलते हैं गजब के फायदे

बाबा निराला फिर तोड़ेंगे पलंग, जानिए इसबार कौनसी हीरोइन के साथ होगा जपनाम

Gajar Ka Halwa Recipe in Hindi:इस तरह बनाए गाजर का हलवा बनेगा बहुत ही ज्यादा टेस्टी,जानिए बनाने का तरीका

Pizza recipe: घर पर ही बनाए टेस्टी और हेल्दी पिज़्ज़ा, बस आपको करना होगा इन नियमों को फॉलो

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular