HomeTrendingWhy Some Women Feel More Aroused During Periods:इसलिए पीरियड्स के वक्त महिलाओं...

Why Some Women Feel More Aroused During Periods:इसलिए पीरियड्स के वक्त महिलाओं में बढ़ जाती है उत्तेजना

Why Some Women Feel More Aroused During Periods:एक तरफ जहां पीरियड्स सेक्स को बहुत से लोग अबWhy Some Women Feel More Aroused During Periods:इसलिए पीरियड्स के वक्त महिलाओं में बढ़ जाती है उत्तेजना भी टैबू समझते हैं और इस दौरान इंटिमेट होने से बचते हैं। वहीं, बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पीरियड्स के दौरान सेक्स को को काफी इंजॉय भी करते हैं। हालांकि इस दौरान थोड़ी बहुत गंदगी और अव्यवस्था जरूर होती है लेकिन पीरियड्स सेक्स कहीं से अनसेफ नहीं है। दोनों पार्टनर का कंफर्ट सबसे जरूरी होता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर पीरियड्स के दौरान महिलाओं की सेक्स के प्रति उत्तेजना क्यों बढ़ जाती है…

आम दिनों की तुलना में उत्तेजना अधिक

आम दिनों की तुलना में उत्तेजना अधिक
पीरियड्स के दौरान आपका लिबिडो चेंज यानी सेक्स के प्रति इच्छा और पीरियड साइकल किस तरह का है, इस बात पर निर्भर करता है कि पीरियड्स में सेक्स की इच्छा कैसी होगी। बावजूद इसके बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें पीरियड्स के दौरान आम दिनों की तुलना में ज्यादा उत्तेजना महसूस होती है।

​पीरियड्स में बढ़ जाती है सेक्स ड्राइव
पीरियड्स के दूसरे या तीसरे दिन महिलाओं की सेक्स ड्राइव बढ़ जाती है और इसका संबंध सीधा शरीर में हॉर्मोनल लेवल में होने वाले बदलाव से है। हालांकि मेडिकल साइंस के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि हर महीने होने वाले ब्लड फ्लो के दौरान कामोत्तेजना क्यों बढ़ जाती है लेकिन इसके लिए एस्ट्रोजेन, टेस्टोस्टेरॉन और प्रोजेस्टेरॉन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

​हॉर्मोन लेवल में होती है बढ़ोतरी
पीरियड्स के दौरान अगर आपके हॉर्मोन टेस्टोस्टेरॉन लेवल में थोड़ी भी बढ़ोतरी हो जाए तो आपका लिबिडो यानी सेक्स करने की इच्छा भी बढ़ जाती है। वैसे तो टेस्टोस्टेरॉन मेल सेक्स हॉर्मोन है लेकिन महिलाओं के ओवरी में भी बहुत छोटी मात्रा में इसका उत्पादन होता है। साथ ही पीरियड्स के दौरान प्रोजेस्टेरॉन हॉर्मोन का लो लेवल भी आपके सेक्शुअल फील करने की फीलिंग को बढ़ा देता है।

​पीरियड्स सेक्स के टिप्स
अगर आप पीरियड्स सेक्स के दौरान किसी तरह की गंदगी या खून के धब्बे नहीं चाहतीं तो-

– ब्लैक कलर की बेड शीट यूज करें

– पैड की जगह टैम्पून यूज करती हैं तो सेक्स से पहले उसे रिमूव करना न भूलें

– मिशनरी पोजिशन में सेक्स करें क्योंकि विमिन-ऑन-टॉप पोजिशन से पीरियड्स के दौरान ब्लड फ्लो बढ़ सकता है

– पीरियड्स सेक्स के दौरान भी प्रोटेक्शन यानी कॉन्डम यूज करना न भूलें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular