Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal Story: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Tarak Mahta Ka Oolta Chashma) में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी के पास ऐसा भी समय आया जब वो एक्टिंग छोड़ना चाहते है। दिलीप जोशी ने बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) जब उनके पास स्क्रिप्ट लेकर आए तो वो काफी खुश हो गए थे, लेकिन असित ने उन्हें जेठालाल के पिता यानी चंपकलाल का भी रोल ऑफर किया था और जेठालाल और चंपकलाल में से किसी एक ऑफर को चुनने को कहा था. इस पर दिलीप ने चंपकलाल का किरदार निभाने से ये कहकर मना कर दिया कि वो उनके जैसे दिख नहीं पाएंगे, इसलिए वो जेठालाल का किरदार आजमाना चाहेंगे।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Struggle
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से घर-घर में अपनी पहचान बनाने जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को आज के समय में भला कौन नहीं जानता है। छोटे पर्दे के सबसे मशहूर एक्टर में से एक दिलीप जोशी लंबे समय से इसी( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)शो से जुड़े हुए हैं और शोहरत हासिल कर रहे हैं। लेकिन दिलीप के लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान भी नहीं था। उन्होंने अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना किया।आज हम आपको उनके स्ट्रगल के बारे में बात बतायगे।
जेठालाल ने फील्ड बदलने का बना लिया था मन
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इतनी सारी फिल्में, टीवी शोज, एडवरटिजमेंट करने के बावजूद एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास कोई काम नहीं था। वो करीब एक साल बिना काम के रहे। लंबे समय तक बिना काम के रहने से परेशान हो चुके दिलीप ने एक पल के लिए उन्होंने अपना फील्ड बदलने का भी सोच लिया था। अगर उनके पास ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की स्क्रिप्ट नहीं आती तो शायद वो निराश हो जाते थे।
मना किया चंपकलाल रोल के लिए
यह भी पढ़े
TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?
Tarak Mahta Ka Oolta Chashma में क्यू जेठलाला एक्टिंग छोड़ रहे हे ,आखिर क्यू बदला उनने अपना फ़ैसला ,आय जानते है