Tarak Mahta ka oolta chashamh को आखिर क्यों छोड़ा टप्पू (भव्य गाँधी ) ने ,राज अनादकत ने क्यू बोला-मै वापस आऊंगा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mahta ka oolta chashamh) में टप्पू का किरदार निभाने वाले ऐक्टर भव्य गांधी एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहे हैं। भव्य गांधी यानी टप्पू ने बताया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा को उन्होंने क्यों छोड़ा था।
देश भर की सबसे पसंदि दा सीरियल तारक महत्ता का उल्टा चशम में टप्पू का किरदार निभाने वाले ऐक्टर भव्य गांधी टीवी पर वापसी कर चुका हैं। इंडस्ट्री में हाइली पेड चाइल्ड आर्टिस्ट में टॉप पोजिशन पर काबिज रहे भव्य गांधी यानी टप्पू ने 8 साल बाद इस शो को अलविदा कह दिया था। काफी समय तक टीवी से दूर रहने वाले भव्य इस बार एलियन बन कर लोगों को हंसाने के लिए आय हैं। हालांकि अब भव्य ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को छोड़े का कारण भी बताया है।
हाल ही में भव्य ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ क्यों छोड़ा था। इसके बाद भव्य ने क्या किया और एक बार फिर उसी शैली के शो के साथ टीवी पर उनकी वापसी हुई है, इस बारे में भी भव्य ने खुल कर बात की। इतने सालों तक टप्पू का किरदार निभाने के बाद एक एलियन के रोल में वापसी के बारे में उन्होंने कहा यह एक बहुत ही अलग अनुभव है क्योंकि जो किरदार मैं निभा रहा हूं वह बहुत आनोख है। वह शरारती है, लेकिन वह एलियन इमोशन्स के साथ एक इंसान भी है।
भव्य ने कहा उसके पास इंसान का शरीर तो है, लेकिन इंसानी तरीकों को वह उतना नहीं समझ पाता है। वह इस बात का पता लगा रहा है कि कोई व्यक्ति क्यों रो रहा है या कोई व्यक्ति क्यों प्यार करता है। क्या वह इस समय सिर्फ कॉमिडी करना चाहते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा-जब मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा और गुजराती फिल्मों में रोने का सीन करने के लिए कहा गया, तो मैंने किया। मुझे बताया गया कि मैंने अच्छा किया। जाहिर है मैं इमोशन्स को दिखाने में अच्छा हूं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mahta ka oolta chashamh)की पूरी कास्ट को मिस करने के सवाल पर भव्य ने कहा-वह एक परिवार था और सिर्फ एक कास्ट नहीं थी। बेशक मैं उन्हें याद करता हूं लेकिन फिर आप आगे बढ़ जाते हैं। वह एक खूबसूरत शो था और हमने वह किया। लेकिन मैं ज्यादा की तलाश में था, यही वजह है कि मैंने फिल्म की। और फिर मैं एक गुजराती ड्रामा करने के लिए अमेरिका चला गया था।
टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने नोट में लिखा- ‘हेलो एवरीवन अब समय आ गया है। कि मैं सभी खबरों और बातों पर विराम लगा दूं और बता दूं कि अब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mahta ka oolta chashamh)शो से अलग हो गया हूं। मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक रूप से नीला फिल्म्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ खत्म गो गया है। ये एक अच्छी सफर रहा है। जिसमें मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला हे, मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं , जिन्होंने इस सफर में मेरा सहायता की।
यह भी पढ़े
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma में टप्पू से टुटा भिड़े का ट्यूशन बोर्ड ,जाने क्या होग टप्पू का हाल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में क्या आ गए है नए टप्पू जानिए इस खबर में और कौन है
TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?
Tarak Mahta ka oolta chashamh को आखिर क्यों छोड़ा टप्पू (भव्य गाँधी ) ने ,राज अनादकत ने क्यू बोला-मै वापस आऊंगा