तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में अब एक-एक कर सारी खाली जगहों को भरा जा रहा है। हाल ही में शो को नई बावरी मिली थी जिससे दर्शक काफी उत्साहित नजर आए। वहीं अब खबर है कि शो के मेकर्स ने नए टप्पू को भी ढूंढ लिया है। वो हैं नितिश भलूनी (Nitish Bhaluni) जो राज अनादकट को शो मे रिप्लेस करेंगे। अभी तक इनके नाम का ऑफिशियल ऐलान भले ही ना किया गया हो लेकिन खबर पक्की मानी जा रही है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे चलने वाले सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बीते साल शो से कई स्टार्स ने दूरी बना ली थी लेकिन इसके बाद भी शो लोगों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा के साथ जाने वालों की लिस्ट में टप्पू यानी राज अनादकट का नाम भी शामिल था। वहीं अब मेकर्स ने शो के लिए नए टप्पू की तलाश कर ली है। अब शो में टप्पू का किरदार नीतीश भलूनी निभाने वाले हैं।
नीतीश भलूनी ने शुरू की शूटिंग
आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के प्रोड्यूसर ने नए टप्पू की तलाश ही खत्म नहीं की है बल्कि दर्शकों को ज्यादा मनोरंजन देने की ठान ली है। ईटाइम्स के अनुसार, निर्माताओं ने टप्पू के रोल के लिए नीतीश भलूनी को सिलेक्ट किया और बिना देर किए शूटिंग भी शुरू कर दी है। यानी अब दर्शकों को जल्द ही नए टप्पू यानी जेठालाल (दिलीप जोशी) के बेटे की शरारतें देखने को मिलेंगी।
तस्वीर से हुआ फैंस का दिल खुश
आपको बता दें मेकर्स ने अब तक इस मामले में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। साथ ही एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। जिसमें प्रोड्यूसर असिल कुमार मोदी नए टप्पू नीतीश भलूनी के कान खींचते दिख रहे हैं। नीतीश रोल में पूरी तरह से ढ़ले हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर अब TMKOC के फैन पेज पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इससे नीतीश को टीवी शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में देखा गया था।
ये एक्टर निभा चुके टप्पू का किरदार
आपको बता दें कि इस शो में 2008 से लेकर 2017 तक भाव्या गांधी ने टप्पू का किरदार निभाया था। उनके शो छोड़ने के बाद से अब तक इस किरदार को राज अनादकट (Raj Anadkat) ने निभाया। दोनों ही अभिनेताओं को इस शो के दर्शकों का खूब प्यार मिला है। शो छोड़ने के बाद राज ने फैंस के लिए एक नोट लिखा था।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा सभी को नमस्कार यह समय सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का है। नीला फिल्म प्रोडक्शंस और तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के साथ मेरा जुड़ाव आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। यह सीखने दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा है।
यह भी पढ़े
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma में टप्पू से टुटा भिड़े का ट्यूशन बोर्ड ,जाने क्या होग टप्पू का हाल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिर लोट आया पुराना टप्पू ,आय जानते है