HomeHealthWHITE HAIR SOLUTION : अब सफ़ेद बालो को काले करने का घरेलु...

WHITE HAIR SOLUTION : अब सफ़ेद बालो को काले करने का घरेलु देसी उपाय

WHITE HAIR SOLUTION :

आज के समय में हर किसी के बाल सफ़ेद होने की समस्या से परेशान है। डॉक्टर और एक्सपर्ट ने इसका खास कारन बताया है की हमारी रोज की लाइफ और खाने पिने के बदलाव के कारन यह समस्या ज्यादा होती है। ज्यादा स्ट्रेस और टेंशन भी आपके बालो को सफ़ेद करने में सहायक होता है।

पहले के समय में बालो का सफ़ेद होना बढ़ती उम्र के साथ होता था परन्तु अब कोई उम्र नहीं रही बालो का सफ़ेद होने की। 12 साल की उम्र से ही बालो को सफ़ेद होते देखने को मिल रहा है। और इसका एक कारन ओर है पोषक तत्व की कमी का होना।

HAIR
WHITE HAIR SOLUTION

आइये हम आपको बताते है की कैसे कर सकते है आप घरेलू और बिना केमिकल मिलाये बालो को काला। बाजारों में काले बाल करने के लिए कई प्रोडक्ट आते है परन्तु उनमे केमिकल भी पाया जाता है जो नुकसान दायक हो सकता है। इस घरेलु उपयोग से आप अपने बालो में मजबूती और शाइनिंग भी बढ़ेगी।

एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा आपके हर में है तो ये बहुत ही अच्छा है ,अगर नहीं भी हो तो बाजार में कई प्रोडक्ट आ गए है एलोवेरा जेल के जिसे आप उसे कर सकते है। एलोवेरा आपकी त्वचा और बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद है। एलोवेरा को आप अपने बालो में अच्छे से लगाए इसे सूखने दे फिर इसे धो ले ,इससे बालो का झड़ना भी कम होता है और काले करने में सहायक भी होता है इसे हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करे।

YELOVERA
WHITE HAIR SOLUTION

आवला ,रीठा और शिकाकाई 

पुराने समय में बालो को मजबूत और काले करने के लिए आवला और रीठा का अधिक उपयोग किया जाता था। इस वजह से उनके बाल समय से पहले सफ़ेद नहीं होते थे। आवला और रीठा को रात भर पानी में भिगो कर रखना चाहिए। सुबह इसका पेस्ट बना लीजिये फिर उस पेस्ट को अपने बालो पर लगाए और सूखने के बाद धो ले। हफ्ते में 2 ,3 बार इस विधि को जरूर करे।

AWLA RITHA SHIKAKAI
WHITE HAIR SOLUTION

प्याज

प्याज का रस सफ़ेद बालो को रोकने में मदद करता है। और बालो को घना और मजबूत बनाता है। प्याज को आप मिक्सर में पीस ले और उसे छान कर उसका रस निकल से और अपने बालो में लगाए सूखने के बाद धो ले। इससे आपके बालो में मजबूती और शाइनिंग भी आती है।

PYAJ
WHITE HAIR SOLUTION

BEST MILEAGE FEACHERS TVS:-जबरदस्त माइलेज के साथ TVS आपके लिए ला रहा है धासु फीचर्स!

ASHUBH PLANTS : इन पेड़ पौधों को कभी घर में नहीं लगाना चाहिए ,देखे कौन से है वह पौधे

Loss Of Appetite Is Also A Disease ? :-समय पर भूख न लगना क्या यह भी कोई बीमारी है ? जाने पूरी जानकारी

Electricity Bill Desk : जलाएं खूब गीजर-हीटर नहीं आएंगा बिजली बिल 5000 ? कम हो जाएंगा 50 फीसदी तक कम !

WHITE HAIR SOLUTION

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular