WHITE HAIR SOLUTION :
आज के समय में हर किसी के बाल सफ़ेद होने की समस्या से परेशान है। डॉक्टर और एक्सपर्ट ने इसका खास कारन बताया है की हमारी रोज की लाइफ और खाने पिने के बदलाव के कारन यह समस्या ज्यादा होती है। ज्यादा स्ट्रेस और टेंशन भी आपके बालो को सफ़ेद करने में सहायक होता है।
पहले के समय में बालो का सफ़ेद होना बढ़ती उम्र के साथ होता था परन्तु अब कोई उम्र नहीं रही बालो का सफ़ेद होने की। 12 साल की उम्र से ही बालो को सफ़ेद होते देखने को मिल रहा है। और इसका एक कारन ओर है पोषक तत्व की कमी का होना।
आइये हम आपको बताते है की कैसे कर सकते है आप घरेलू और बिना केमिकल मिलाये बालो को काला। बाजारों में काले बाल करने के लिए कई प्रोडक्ट आते है परन्तु उनमे केमिकल भी पाया जाता है जो नुकसान दायक हो सकता है। इस घरेलु उपयोग से आप अपने बालो में मजबूती और शाइनिंग भी बढ़ेगी।
एलोवेरा
एलोवेरा का पौधा आपके हर में है तो ये बहुत ही अच्छा है ,अगर नहीं भी हो तो बाजार में कई प्रोडक्ट आ गए है एलोवेरा जेल के जिसे आप उसे कर सकते है। एलोवेरा आपकी त्वचा और बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद है। एलोवेरा को आप अपने बालो में अच्छे से लगाए इसे सूखने दे फिर इसे धो ले ,इससे बालो का झड़ना भी कम होता है और काले करने में सहायक भी होता है इसे हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करे।
आवला ,रीठा और शिकाकाई
पुराने समय में बालो को मजबूत और काले करने के लिए आवला और रीठा का अधिक उपयोग किया जाता था। इस वजह से उनके बाल समय से पहले सफ़ेद नहीं होते थे। आवला और रीठा को रात भर पानी में भिगो कर रखना चाहिए। सुबह इसका पेस्ट बना लीजिये फिर उस पेस्ट को अपने बालो पर लगाए और सूखने के बाद धो ले। हफ्ते में 2 ,3 बार इस विधि को जरूर करे।
प्याज
प्याज का रस सफ़ेद बालो को रोकने में मदद करता है। और बालो को घना और मजबूत बनाता है। प्याज को आप मिक्सर में पीस ले और उसे छान कर उसका रस निकल से और अपने बालो में लगाए सूखने के बाद धो ले। इससे आपके बालो में मजबूती और शाइनिंग भी आती है।
BEST MILEAGE FEACHERS TVS:-जबरदस्त माइलेज के साथ TVS आपके लिए ला रहा है धासु फीचर्स!
ASHUBH PLANTS : इन पेड़ पौधों को कभी घर में नहीं लगाना चाहिए ,देखे कौन से है वह पौधे
WHITE HAIR SOLUTION