HomeमनोरंजनTMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों...

TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?

यह कहानी मुंबई के गोकुलधाम की है। जहाँ अलग अलग जगह, संस्कृति और परम्पराओं के लोग एक दूसरे के साथ खुशी से रहते है। सीरियल ( TMKOC )में मानवता पर और निर्दोष कॉमेडी पर जोर दिया जाता है। जेठालाल चम्पकलाल गड़ा।  एक व्यापारी(इलेक्ट्रॉनिक शोरूम) है जो सुबह बहुत देर से उठता है और इसे जलेबी फाफड़ा बहुत अच्छा लगता है। लेकिन सभी लोग इसे परेशान करते हैं, घर में बेटा टपू और पत्नी दया और कभी कभी साला सुन्दर। इसके अलावा कभी कभी दुकान में भी इसे परेशान होना पड़ता है। इसकी पत्नी दया जेठालाल गड़ा। मुख्यतः कभी भी गरबा करने लगती है। टप्पू हमेशा शैतानी करनी की सोचता है और अपने शिक्षक आत्माराम तुकाराम भिड़े(जो गोकुलधाम सोसायटी के एक्रेमम सेक्रेटरी हैं ) को सताता रहता है। कई बार वह क्रिकेट बाॅल द्वारा भिड़े के घर की खिड़की का काँच तोड़ चुका है। आत्माराम भिड़े बच्चों को पढ़ाते हैं और काफी बचत करने के पीछे रहते हैं। जेठालाल के बापूजी चंपक लाल जयंतीलाल खिमजी गड़ा जेठालाल पर हमेशा गुस्सा करते है, और ज्ञान की बातें करते है। सोसाइटी के सभी लोग बापूजी का बहुत आदर करते है। बापूजी विचित्र डांस भी करते है।

TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?
TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(TMKOC) साल 2008 से सभी के चेहरे पर लगातार खुशिया लेकर आ रहा है। गोकुलधाम सोसायटी (TMKOC )और वहां के एक्टर्स लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। और गोकुलधाम सोसायटी के सभी का नाम लोगों याद है। गोकुलधाम वासी तो दर्शकों के लिए परिवार का हिस्सा बन गए हैं। दर्शकों को जेठालाल, दयाबेन, चंपकलाल, भिड़े मास्टर और अन्य किरदार को लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद है साथ ही गोकुलधाम सोसायटी भी सभी को खासा पसंद है। लेकिन क्या आपको पता है गोकुलधाम सोसायटी सिर्फ शूटिंग सेट ही नहीं बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गोकुलधाम सोसायटी का ये पूरा सेट गोरेगांव में तैयार किया गया है। जो भी सैलानी यहां घूमने के लिए आते हैं। वो गोकुलधाम के बारे में जरूर पूछते हैं।

TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?
TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?

इंस्टाग्राम पर यूजर तारक मेहता(TMKOC )के एक फैन पेज से गोकुलधाम की कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

जब भी जेठालाल, बबीता जी, भिड़े भाई, डॉक्टर हाथी, पोपटलाल या सोढ़ी के घर के भीतर का सीन दिखाया जाता है तो वो यहां नहीं बल्कि कांदिवली में शूट किय जाता है जहां पर इस शो की इनडोर शूटिंग के लिए सेट तैयार किया गया है। अगर कम्पाउंड, बालकनी की शूटिंग करनी हो तो इसी हिस्से का इस्तेमाल होता है जबकि अंदर फ्लैट की शूटिंग कांदिवली में की जाती।इस सीरियल में जेठा लाल का सबसे जबरदस्‍त किरदार निभाने वाला दिलीप जोशी बापूजी की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट से असल जिंदगी में उम्र में बड़े हैं। उनकी केमिस्ट्री, जैसा कि शो में दिखाया गया है, सभी को बेहद पसंद आती है। अमित के बारे में बात करें तो वह खिचड़ी, चुपके चुपके, यस बॉस जैसे कई शो में काम कर चुके हैं। वास्तव में, वह सीरियल से बहुत अलग दिखते हैं। दिलीप के दो बच्चे हैं जिनका नाम ऋत्विक जोशी और नेयती जोशी है और उनकी शादी जयमाला जोशी से हुई है।

पोपटलाल असल जिंदगी में है शादीशुदा

श्याम पाठक इस सीरियल में पोपटलाल भगवतीप्रसाद पांडे की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें तूफान एक्सप्रेस के एक वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर के रूप में दिखाया गया है। वह सीरियल में कई वर्षों से कुंवारे होने के कारण शादी के खयालों में ही खोए रहते हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह शादीशुदा हैं और तीन बच्‍चों के पिता हैं। उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं।

TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?
TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?

जेठालाल और बबीता ने पहले भी साथ में किया है काम

जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी का तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा में मुनमुन दत्ता  यानि बबीता जी के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि दोनों ने इससे पहले ‘हम सब बाराती’ नामक एक और शो में काम किया था।

TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?
TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?

यह भी पढ़े 

Tarak Mehta Ka Oolta Chasma Show के नए नट्टू काका की होने वाली है एन्ट्री जानिए क्या है खास बात पुराने नट्टू काका दुकान की पगार बढ़ाने की बात कहते थे देखते है नए क्या कहते है

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma में टप्पू से टुटा भिड़े का ट्यूशन बोर्ड ,जाने क्या होग टप्पू का हाल

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s कॉमेडी में फिर से दयाबेन के वापसी के संकेत,फिर से टप्पू की मम्मी दिखाई देगी शो में

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में क्या आ गए है नए टप्पू जानिए इस खबर में और कौन है

Taarak Mehta के हुस्न की कातिलाना जेठालाल की बबीता जी 18 साल पहले कैसी दिखती थी आइए जाने कैसी थी हुस्न की कातिलाना

TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular