Homeमध्यप्रदेश मंडी भावWHEAT UPDATE 2023 इस वर्ष 2023 में गेहू की खूब आवक ,गेहू...

WHEAT UPDATE 2023 इस वर्ष 2023 में गेहू की खूब आवक ,गेहू की कीमत में कमी देखने को मिल सकती है

WHEAT UPDATE 2023 : इस वर्ष 2023 में गेहू की खूब आवक ,गेहू की कीमत में कमी देखने को मिल सकती है। आपको बता दे की फ्लोर मिल मालिकों का कहना है कि अप्रैल से शुरू हो रहे 2023-24 विपणन वर्ष में भारत में गेहूं का उत्पादन 1,080 से 1,100 लाख टन रहेगा, जो वित्त वर्ष 2023 के उनके अनुमान की तुलना में 12 से 14 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि उनका कहना है कि गेहूं की कीमत 2,125 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के आसपास बनी रहेगी क्योंकि पुराना स्टॉक खाली है।

WHEAT UPDATE 2023 गेहू की महंगाई ने एक बार फिर आम आदमी को जकड़ा साथ ही आटा ,मैदा भी हुआ महंगा
WHEAT UPDATE 2023 इस वर्ष 2023 में गेहू की खूब आवक ,गेहू की कीमत में कमी देखने को मिल सकती है 

रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन का कहना

रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एस प्रमोद कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘मांग और आपूर्ति में अंतर बना रहेगा। लेकिन रिकॉर्ड उत्पादन की वजह से कीमत कम होगी और सरकार अपने लक्ष्य के मुताबिक 340 लाख टन गेहूं खरीद सकेगी।’

फरवरी में जारी अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में केंद्र ने 2023-24 में गेहूं का उत्पादन 1,121.8 लाख टन रहने का अनुमान लगाया है, जो रिकॉर्ड होगा। यह पिछले साल के उत्पादन से 4.12 प्रतिशत ज्यादा होगा। गेहूं के रकबे में बढ़ोतरी के कारण उत्पादन अधिक होने का अनुमान लगाया गया है।

Gehu ka bhav गेहूं के दामों में लगी ज़बरदस्त आग, किसानो की हो गयी बल्ले बल्ले, देखिए आज के गेहूं के भाव
WHEAT UPDATE 2023 इस वर्ष 2023 में गेहू की खूब आवक ,गेहू की कीमत में कमी देखने को मिल सकती है 

जानिए कितने टन गेहू उत्पादन

2022-23 में केंद्र ने पहले अनुमान में 1,113.2 लाख टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई थी, जिसे बाद के अनुमान में घटाकर 1077.4 लाख टन कर दिया गया था। खराब मौसम के कारण उत्पादन में 35.8 लाख टन कमी आई थी।

‘कम उत्पादन के कारण पिछले साल कीमतों में तेजी आई और कीमत 10 से 12 प्रतिशत बढ़ गई थी।’ उन्होंने कहा कि सरकार के वित्त वर्ष 23 के अनुमान से इतर उत्पादन 950 से 970 लाख टन था।

फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नवनीत चितलंगिया ने कहा कि एफसीआई द्वारा खुले बाजार में गेहूं बेचने से कीमत कम होनी शुरू हो गई थीं और इसका असर अगले महीने दिखेगा व प्रमुख महंगाई दर के आंकड़ों पर भी इसका असर नजर आएगा।

ने किया गेहूं खरीदी के लिए तारीखों ऐलान जानिए
WHEAT UPDATE 2023 इस वर्ष 2023 में गेहू की खूब आवक ,गेहू की कीमत में कमी देखने को मिल सकती है 

यह भी पढ़े –

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या किसानो को हो सकता है नुकसान सरकार ने गेहूं के दामों को लेकर उठाया यह कदम

MP E Uparjan 2022: गेहूं पंजीयन, उपार्जन और भुगतान प्रक्रिया में किया संसोधन, इस तारीख से होंगे रजिस्ट्रेशन

समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों एवं अन्य रबी फसलें बेचने के लिए किसान 15 फ़रवरी तक कराएँ पंजीयन

WHEAT UPDATE 2023 आज से यानि 15 मार्च से शुरू हो चुकी है गेहू की खरीदी क्या होंगे आटे के दाम में कमी

WHEAT UPDATE 2023 इस वर्ष 2023 में गेहू की खूब आवक ,गेहू की कीमत में कमी देखने को मिल सकती है 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular