Homeसरकारी योजनाWHEAT UPDATE 2023 ये क्या केंद्र सरकार ने गेहू की कटाई ख़त्म...

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या केंद्र सरकार ने गेहू की कटाई ख़त्म होने से पहले ही 15 मार्च गेहू खरीदी की तैयारी कर ली

WHEAT UPDATE 2023 : पिछले साल 2022 में गेहू की बहुत तंगी हुयी है। हर कोई गेहू के दाने के लिए तरस गया था। आम आदमी को गेहू के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। देश में गेहूं के दाम बहुत अधिक हैं। इसका असर आटे के भाव पर भी है।  आम लोगो की रसोई का बजट बिगड़ गया है। गेहूं के बढे हुए दाम से केंद्र सरकार भी बहुत परेशान है।

गेहू के दाम कम करने बात शुरू कर दी गई है। वहीं गेहूं में ही टेंशन से अलग राहत देने वाली खबर भी है। देश के बड़े क्षेत्र में गेहूं की बुवाई हो चुकी है। इस साल की बुवाई का यह रिकॉर्ड भी है। इस साल गेहू की अच्छी आवक की संभावना है। एक और राहत भरी और खबर सामने आ रही है।

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या केंद्र सरकार ने गेहू की कटाई ख़त्म होने से पहले ही 15 मार्च गेहू खरीदी की तैयारी कर ली
WHEAT UPDATE 2023 ये क्या केंद्र सरकार ने गेहू की कटाई ख़त्म होने से पहले ही 15 मार्च गेहू खरीदी की तैयारी कर ली

15 मार्च से गेहूं खरीदी शुरू

देश के बड़े हिस्से में गेहूं की बुवाई पूरी हो चुकी है। और वहीं कुछ हिस्सों में अभी भी बुवाई चल रही है। केंद्र सरकार बुवाई के बाद खरीद को लेकर कितनी गंभीर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गेहूं की खरीद 15 मार्च से शुरू कर दी जाएगी।  गेहूं खरीद की जमीन स्तर पर क्या स्थिति रहेगी। इसका पूरा लेखा केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है।

गेहूं में बढ़ रहा पीला रतुआ रोग और उसके उपाय..
WHEAT UPDATE 2023 ये क्या केंद्र सरकार ने गेहू की कटाई ख़त्म होने से पहले ही 15 मार्च गेहू खरीदी की तैयारी कर ली

जानिए कितने लाख टन रह गया

ओएमएसएस नीति के तहत, सरकार एफसीआई को थोक उपभोक्ताओं और निजी व्यापारियों को समय-समय पर खुले बाजार में पूर्व निर्धारित कीमतों पर खाद्यान्न, विशेष रूप से गेहूं और चावल बेचने की अनुमति देती है. इसका उद्देश्य मांग अधिक होने पर आपूर्ति को बढ़ाना तथा सामान्य खुले बाजार की कीमतों को कम करना है। देश में गेहूं उत्पादन, फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) में पिछले वर्ष के 10 करोड़ 95.9 लाख टन से घटकर 10 करोड़ 68.4 लाख टन रह गया था। उत्पादन में कमी कुछ उत्पादक राज्यों में अचानक से गर्मी बढ़ने और लू चलने के कारण हुई।

sgfpindia sharbati wheat packed
WHEAT UPDATE 2023 ये क्या केंद्र सरकार ने गेहू की कटाई ख़त्म होने से पहले ही 15 मार्च गेहू खरीदी की तैयारी कर ली

 

30 लाख टन गेहूं बेचने की योजना की घोषणा की थी

इसमें कहा गया है, ई-नीलामी में बेचे जाने वाले गेहूं को उठाने और आटा बाजार में उपलब्ध कराने के बाद कीमतों में और गिरावट आना निश्चित की गयी है। गेहूं की पेशकश 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और भाड़ा शुल्क के साथ किया जा रहा है। पिछले महीने, सरकार ने गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों की लगाम लगाने के लिए ओएमएसएस के तहत अपने बफर स्टॉक से खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं बेचने की योजना की घोषणा की थी।

gehu mandi bhaw : नए गेहू के आते ही गेहू की कीमतों में जबरदस्त उछाल, देखिए कुछ मंडियों के गेहू के भाव
WHEAT UPDATE 2023 ये क्या केंद्र सरकार ने गेहू की कटाई ख़त्म होने से पहले ही 15 मार्च गेहू खरीदी की तैयारी कर ली

यह भी पढ़े –

गेहूं की खेती:गेहूं का यह वैरायटी आपको कम समय में बना देगा अमीर,काफी ज्यादा फायदेमंद होता है इस गेहूं की खेती

gehu mandi bhaw : नए गेहू के आते ही गेहू की कीमतों में जबरदस्त उछाल, देखिए कुछ मंडियों के गेहू के भाव

Good Arrival Of Wheat 2023 आम लोगो के लिए आयी अच्छी खबर सरकार की सिमिति ने कहा है इस वर्ष हो सकती है गेहू की अच्छी आवक

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या गेहू के पैदावार किसानो के लिए एक बड़ी खुशखबर तापमान अधिक होने पर भी अब नहीं होगा नुकसान

WHEAT UPDATE 2023 ये क्या केंद्र सरकार ने गेहू की कटाई ख़त्म होने से पहले ही 15 मार्च गेहू खरीदी की तैयारी कर ली

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular