Wheat Rate :गेहू की महंगाई पर सरकार का वार ,बढ़ती कीमतों को लेकर बड़ी अपडेट ,जानिए आज के ताज़ा रेट इस समय एक तरफ सब्जियों और दालों की कीमत आसमान छू रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गेहूं की कीमत से लोगों को राहत मिल रही है। सरकार गेहूं की कीमत सस्ता करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है।
12 जुलाई को फिर तीसरे चरण की नीलामी(Third phase auction again on July 12)
इस कड़ी में बीते दिनों FCI की और से खुले बाजार में लाखों टन गेहूं की नीलामी की की गई थी। इससे गेहूं और आटे की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। इसी कड़ी में 12 जुलाई को एक बार फिर भारतीय खाद्य निगम तीसरे चरण की नीलामी करेगा। इसके बाद आटे की कीमत और नीचे गिरने की संभावना है।
FCI करेगी ई-नीलामी(FCI will do e-auction)
इसके तहत एफसीआई खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) में थोक उपभोक्ताओं को स्टॉक से गेहूं और चावल बेच रही है। खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ई-नीलामी के इस फेज FCI पूरे भारत भर में 482 डिपो से कुल 4.29 लाख टन गेहूं और 3.95 लाख टन चावल 254 डिपो से बेचेगी।
Wheat Rate :गेहू की महंगाई पर सरकार का वार ,बढ़ती कीमतों को लेकर बड़ी अपडेट ,जानिए आज के ताज़ा रेट
क्या भाव है चावल (What is The Price Of rice)
चावल के लिए भारांश औसत बिक्री मूल्य 3,175.35 रुपये प्रति क्विंटल हुआ, जबकि पूरे भारत में आरक्षित मूल्य 3,173 रुपये प्रति क्विंटल हुआ।
गेहूं की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए, भारत सरकार के गेहूं भंडार प्रबंधन पोर्टल पर बोलीदाताओं को भंडार की घोषणा करना अनिवार्य हो गई है।