Homeब्रेकिंग न्यूज़Wheat Export Ban: आखिर कब तक हटेगा गेहूं के निर्यात से बैन?...

Wheat Export Ban: आखिर कब तक हटेगा गेहूं के निर्यात से बैन? जानिए अब क्या तैयारी कर रही है मोदी सरकार

क्या दोगुने भाव में ​मिलेगा गेहूं

Wheat Export Ban: हाल ही में मोदी सरकार ने गेहूं के निर्यात पर बैन लगाया था। पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि मोदी सरकार गेहूं के निर्यात से बैन नहीं उठाना चाहती

हाइलाइट्स

  • हाल ही में मोदी सरकार ने गेहूं के निर्यात पर बैन लगाया था
  • पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार गेहूं के निर्यात से बैन नहीं उठाना चाहती है
  • अगर बैन हटाया भी जाता है तो इससे जरूरतमंद देशों को फायदा नहीं होगा
  • गोयल ने कहा कि भारत सरकार सीधे दूसरे देशों की सरकारों से डील करेगी

 हाल ही में सरकार ने गेहूं के निर्यात पर बैन (Wheat Export Ban) लगाया था। सरकार ने ये फैसला इसलिए किया था, ताकि गेहूं की कीमतें काबू में रहें, जो तेजी से महंगा हो रहा था। ऐसे में एक सवाल ये उठ रहा था कि आखिर गेहूं के निर्यात से बैन कब तक हटेगा। इसी बीच खबर आ रही है कि अभी मोदी सरकार गेहूं के निर्यात से बैन नहीं उठाना चाहती है।

गेहूं के निर्यात से बैन उठाए जाने को लेकर रायटर्स ने छपी एक रिपोर्ट में ये कहा गया है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि गेहूं के निर्यात से अभी बैन नहीं उठाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि सरकार ने अन्य देशों की सरकारों के साथ जो डील की है, उसे नहीं तोड़ा जाएगा।

भारत में गेहूं के निर्यात पर 14 मई को बैन लगाया गया था। दरअसल, बेहद गर्म हवाओं की वजह से उत्पादन पर असर पड़ा है और घरेलू बाजार में कीमतें रेकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची हैं। वहीं भारत से गेहूं निर्यात पर बैन लगाए जाने के बाद ग्लोबल मार्केट में गेहूं की कीमतें बढ़ गईं।

गेहूं के निर्यात से बैन हटाए जाने के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि अभी दुनिया में बहुत अधिक अस्थिरता है। अगर हम अभी गेहूं के निर्यात से बैन हटाते हैं तो इससे सिर्फ कालाबाजारी करने वालों को ही फायदा होगा। इससे उन देशों को कोई फायदा नहीं मिलेगा, जिन्हें वाकई गेहूं की बहुत अधिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि देशों की जरूरतें पूरी करने का सही तरीका होगा सीधे सरकारों के बीच में डील करना।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular