WhatsApp Update :-
WhatsApp का उपयोग दुनिया में लगभग हर जगह हो रहा है। WhatsApp टेलिकॉम समय समय पर अपने अलग – अलग फीचर्स अपडेट करते रहते है। और अभी हमारे कुछ सूत्रों से पता चला की WhatsApp अपने यूजर्स के लिए प्राइवेसी के लिए एक नया फीचर को लेकर आ रहे है। कंपनी अपने नये VIEW ONCE फीचर पर बहुत दिनों से काम कर रही है। और अभी तक इस फीचर को सिर्फ WhatsApp पर फोटो वीडियो में ही देखा गया है। जिससे कोई भी यूजर एक बार किसी फोटो और विडिओ को देख पाते है। आगे देखे इससे सम्बंधित कुछ खास जानकारी।
WhatsApp को प्रावेट मैसेजिंग ऐप भी माना जाता है। WhatsApp समय-समय पर अलग-अलग फीचर लती रहती है। अब WhatsApp उसेर्स को और भी ज्यादा प्राइवेसी मिलने वाली है। कुछ रिपोटर्स के अनुसार WhatsApp अभी अपने नए फीचर्स व्यू वंश टेक्स्ट पर काम कर रही है। ताकि अब फोटो और वीडियो के साथ में रिसीवर किसी मैसेज को भी एक बार ही पढ़ सके। अभी तक सिर्फ WhatsApp पर किसी मैसेज की प्राइवेसी के लिए उसको तुरंत डिलीट करने का ही ऑप्शन कंपनी देती है। लेकिन अब उस मैसेज को डिलीट किये बिना ही सिर्फ एक बार पढ़ने या देखने के बाद वो मैसेज अपने आप ही दिखाई देना बंद हो जाएंगा।
WhatsApp का यह न्यू प्राइवेसी फीचर फ़िलहाल तो डेवेलपमेंट स्टेज में है। अगर भविष्य में यह फीचर अगर आता है तो जरुरी जानकारी को शेयर करने में बहुत काम आयेंगा। इससे जो रिसीवर हे वो एक बार मैसेज को देखकर डिलेट भी कर सकता है। इस फीचर कपो फ़िलहाल में तो सिलेक्टेड बीटा टेक्स्टर के लिए ही उपलब्ध करवाया है। और अगर यह सही रहेंगे तो ही इस फीचर को आम लोगो के लिए जारी किया जा सकता है।
read also this news :-
Gold Rate Update : सोने ने उड़ा दी सबकी नींद जानिए आज का ताज़ा भाव ?
BYD Electric SUV Car: भारत की सड़को पर अपना बवंडर मचाएंगी चीन निर्माता की BYD Atto 3 कार!
GOLD PRIZE ME GIRAVAT : जानिए अब सोने का भाव हुआ कितना कामVACANCY : नौकरी की नहीं होगी टेंशन अब घर बैठे कमाएं पैसे होगी अब पैसो की बारिश !
WhatsApp Update