WHATSAPP NEW UPDATE :
आज के समय में हर कोई व्हाट्सएप्प का उपयोग कर रहा है। व्हाट्सएप्प का उपयोग करने वालो के लिए एक नई जानकारी है। WhatsApp नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रही है , जैसे की अभी तक यूजर केवल एक बार ही फोटो या वीडियो को देख पाते थे और फोटो और वीडियो को एक बार दखने के बाद डिलीट हो जाता था लेकिन अब कंपनी टेक्स्ट (Text) को भी एक बार देखंने के बाद डिलीट होने के लिए नए प्राइवेसी फीचर को ऐड करने की योजना कर रही है। यह सभी के लिए अच्छा फीचर होंगा।
न्यू फीचर की जानकारी
WhatsApp में हमेशा कुछ न कुछ न्यू अपडेट होते ही रहता है। वॉट्सएप्प इस बार भी नए फीचर पर काम कर रहा है। जल्द ही हमें इसका नया फीचर view once text देखने के लिए मिलेगा जो बिलकुल नया फीचर है।अब इस फीचर से यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी। जैसे की WhatsApp को प्राइवेट मैसेजिंग ऐप भी कहा जाता है , इस तरह से वो ऐसे फीचर लाता रहता जिससे यूजर्स को नए फीचर्स का अनुभव होता रहे है और वो उनसे जुड़े रहे।मिली जानकारी के अनुसार WhatsApp न्यू वंस टेक्स्ट फीचर पर काम कर रहा है। इससे रिसीवर केवल एक बार ही मैसेज को बढ़ पाएगा फिर वह मैसेज डिलीट हो जायेगा। अभी तक कंपनी ज्यादा बेहतर प्राइवेसी के लिए सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन देती है। मगर अब इसमें बदलाव आ गए है और बेहतर फीचर आपको देखने को मिलेंगे।
कब तक होगा व्हाट्सएप्प अपडेट
कंपनी अभी इस पर काम कर ही रही है,जल्द ही आपको इसके फीचर देखने और चलने के लिए मिलेंगे। कंपनी कोई भी फीचर जारी होने से पहले बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा कर उसे टेस्ट करती है। यदि इसमें सब सही होता है तब ही यह फीचर जारी किया जाता है। इसके लिए आपको एप्प अपडेट करना पड़ेगा। आप चाहते हैं कि रिसीवर इसे देखने के तुरंत बाद डिलीट कर दे।इस तरह whatsapp अपने यूजर्स के लिए उनकी प्राइवसी को सिक्योर करने के लिए काम करता रहता है और उसे बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट लेट रहता है।
Vastu tips for bedroom : पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े से पाए निज़ात जानिए कुछ वास्तु टिप्स !
UPDATE TVS APACHE : TVS अपाचे अपडेट होकर फिर से एक नई आकर्षक रूप में आपके सामने आ रही है जानिए