WhatsApp से जोड़ा Screen Sharing का अब न्यू फीचर, Zoom और Google Meet की हो जाएगी छुट्टी,जाने पूरी डिटेल्स। WhatsApp ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग फीचर जोड़ कर वॉट्सऐप वीडियो कॉल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की कोशिश की है। अब देखना ये है। की ये फीचर को कितना पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है।
WhatsApp से जोड़ा Screen Sharing का अब न्यू फीचर, Zoom और Google Meet की हो जाएगी छुट्टी,जाने पूरी डिटेल्स
अपने इस फीचर के जरिए WhatsApp ने जूम, गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर देने की ठानी है। वॉट्सऐप के विंडोज यूजर्स को बहुत जल्द एक नए और बेहतरीन फीचर का अपग्रेड मिलने वाला है। ये एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। अपनी वीडियो कॉल फीचर में एक एडिशनल स्क्रीन शेयरिंग फीचर जारी करने जा रहा है।
Zoom and Google Meet शानदार जवाब देगा
WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार अब WhatsApp पर कॉल शेड्यूल किया जा सकेगा। अब ये फीचर अभी तक Zoom और Google Meet यूजर्स के पास उपयोग में लाया जाता है। जो कि WhatsApp Schedule फीचर की सहायता से मेटा कंपनी Zoom और Google Meet को टक्कर देने की योजना बना रही है। लेकिन whatsApp पर आपको Zoom और Google Meet की तरह कॉल रिकॉर्ड की सुविधा नहीं मिलती है। या यूं कहें, तो किसी की कॉल को रिकॉर्ड न किया जा सके, इसके लिए लोग WhatsApp कॉलिंग का उपयोग किया जाता है।
WhatsApp से जोड़ा Screen Sharing का अब न्यू फीचर, Zoom और Google Meet की हो जाएगी छुट्टी,जाने पूरी डिटेल्स
WaBetaInfo features
फिलहाल अब ये फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। आगे आने वाले टाइम में इस फीचर का लाभ आम लोगों को भी उठा सकते है। वॉइस और वीडियो कॉल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp लगातार प्रयासरत रहा है। ऐसे में WhatsApp का ये अपडेट Meta के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट, जूम और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को टक्कर देता दिखाई देगा। इस फीचर के अपडेट होने के बाद विंडोज पर वीडियो कॉल करने वाले यूजर्स अपनी स्क्रीन दूसरे यूजर्स के साथ आसानी से शेयर कर सकेंगे।
WhatsApp से जोड़ा Screen Sharing का अब न्यू फीचर, Zoom और Google Meet की हो जाएगी छुट्टी,जाने पूरी डिटेल्स
स्क्रीन शेयरिंग फीचर अपडेट हो जाने पर आप एक खास विंडो या पूरी स्क्रीन को दूसरे यूजर से शेयर कर पाएंगे। ये फीचर आते ही वॉट्सऐप यूजर्स एक क्लिक करते ही वीडियो कॉल के दौरान स्कीन शेयर कर पाएंगे। खास बात ये है कि नया फीचर लैपटॉप-कंप्यूटर चलाने वालों (WhatsApp web) के लिए लाया जा रहा है।
जाने और किस तरीके से शेयर होगी स्क्रीन
अगर आपके नंबर पर ये फीचर आ गया है तो वॉट्सऐप आपको स्क्रीन शेयर करने की इजाजत देगा. वीडियो कॉल कंट्रोल मेनू में एक बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप स्क्रीन शेयरिंग फीचर का फायदा उठा सकते हैं। जब आप स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तो वॉट्सऐप ऑप्शन देगा कि आप एक खास विंडो या पूरी स्क्रीन को बाकी यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp से जोड़ा Screen Sharing का अब न्यू फीचर, Zoom और Google Meet की हो जाएगी छुट्टी,जाने पूरी डिटेल्स
Stop Sharing Screen
वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग की जरूरत बहुत बार पड़ जाती है। अगर आप किसी खास चीज के बारे में ऑनलाइन ग्रुप पर एनॉलिसिस कर रहे हैं तो स्क्रीन शेयरिंग से काम और आसान हो जाता है। स्क्रीन शेयर करके आप स्क्रीन पर मौजूद चीज को अच्छी तरह से एक्सप्लेन सकते हैं। अगर आपको स्क्रीन शेयरिंग बंद करनी है तो “Stop Sharing Screen” बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही स्क्रीन शेयरिंग बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़े
Android यूजर्स हो जाएँ सावधान! WhatsApp के CEO ने दी चेतावनी, ऐसा आपके साथ भी हो सकता है
Realme 10 pro plus का तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन,मिल रहा है बम्फर डिस्काउंट के साथ जाने डिटेल्स
WhatsApp से जोड़ा Screen Sharing का अब न्यू फीचर, Zoom और Google Meet की हो जाएगी छुट्टी,जाने पूरी डिटेल्स