Health Insurance एक प्रकार का बीमा योजना है जिसमें बीमाधारक को अपने आपात चिकित्सा में आर्थिक रूप से सहायता मिलती है। बीमाधारक के चुने गए Health Insurance में सर्जिकल खर्च देखभाल के ख़र्च और गंभीर बीमारी के ख़र्च जैसे आदि खर्चों में आर्थिक मदद प्रदान करती है।
What is health insurance plan
Health Insurance योजना में बीमाधारक को उनकी पसंद के बीमा कम्पनी से खरीदे गए बिमा की अंतर्गत अपने स्वास्थ्य चिकित्सा के मामलो में आपको आर्थिक मदद मिल सकती है एक Health Insurance योजना के तहत बीमाधारक को कैशलेस चिकित्सा या वापसी भुगतान का लाभ प्राप्त होता है।चिकित्सा के दौरान यह बीमा कंपनी बीमाधारक को कवरेज देती है।
Importance of health insurance plans
भारत में बीमारियाँ भी अनेक कारकों के कारण ज़्यादा होती है। दिन-दिन बढ़ते हुए चिकित्सालय और मेडिकल सेवाओं की चाहत के कारण चिकित्सा कराने की ख़र्च में भी मुद्रास्फीति देखने को मिल रहा है। चिकित्सा करने या कराने की परिस्थिति बता के नहीं आती है।
आजकल की जीवनशैली में घातक जोखिमें शामिल होने के कारण एक Health Insurance योजना का रहना अत्यावश्यक हो गया है। मेडिकल कवरेज के अलावा Health Insurance योजना में बीमाधारक को इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के धारा 80D के तहत प्रीमियम के भुगतान पर टैक्स छूट भी मिलती है।पोलिसीबाज़ार आपको आपके आवश्यकता के अनुसार Health Insurance योजना खरीदने के मामले में आपकी मदद कर सकता है।
Health Insurance योजना क्या है, इस हेल्थ इंश्योरेंस का क्या महत्व है बताइये
Why should you buy a health insurance plan?
भारत में पिछले कुछ वर्षों से मेडिकल मुद्रास्फीति का हार 15% तक पहुँच गई है। अगर आप कोई Health Insurance योजना खरीदते है तो आपको आपके गंभीर बीमारी या दुर्घटना में पाई चोटो की चिकित्सा के मामले में, मेडिकल बिल ,अस्पताल के खर्चे, आदि के बारे में कोई परेशानी नहीं होगी। भारत के कुल जनसँख्या का बस 20% ही Health Insurance योजना का कवर खरीदते है।
भारत में हेल्थ इन्शुरन्स योजना खरीदना क्यों महत्त्वपूर्ण है
- इसमें आपको किसी भी नेटवर्क अस्पताल में दिखा देना निकदहीन चिकित्सा करवाने का मौका मिलता है।
- वह लोग जो एक नई परिवार का शुरुआत करने जा रहे है, वे अपने होनेवाले नवजात के लिए और उसके माँ के लिए बीमा ले सकते है।
- एक हेल्थ इन्शुरन्स योजना रहने से आपको अपने और अपने परिवार के सदस्यों का चिंता बनी नहीं रहती है। बीमा पॉलिसी के रहते हुए आपके जेब को भी कतराने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती।
- आप कोरोना कवच और कोरोना रक्षक जैसे Health Insurance योजना को खरीद सकते है।
यह भी पढ़े
Health Insurance अगले महीने से कितना चुकाना होगा प्रीमियम ,हेल्थ इंश्योरेंस होगा महंगा
Health Insurance लेने के क्या है फायदे , कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी करना
Health Insurance क्यों जरूरी है, हेल्थ इंश्योरेंस क्या है जानिये
Health Insurance योजना क्या है, इस हेल्थ इंश्योरेंस का क्या महत्व है बताइये