Weather Update Today प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदला इन12 जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार देखे अपने जिले का हाल मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार चल रहा है. पिछले 48 घंटों में कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. अब मौसम विभाग ने बैतूल, रतलाम, उज्जैन, आगर, छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास और इंदौर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दूसरी ओर नरसिंहपुर सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, धार, शाजापुर, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश में बारिश से नर्मदा समेत सभी बड़ी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है . नर्मदा के किनारे वाली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है. बरगी डैम समेत मध्य प्रदेश के कई डेम लबालब हो गए हैं. भारी बारिश के अलर्ट ने एमपी के कई हिस्सों में बाढ़ की चिंता बढ़ाई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश के लिए 4 सिस्टम एक्टिव हैं.
इन जिलों में हुई बारिश
सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सागर, बुरहानपुर, हरदा, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा में 16 इंच या इससे ज्यादा बारिश हुई है. रीवा और चंबल संभाग जिलों के कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं. बता दें कि कई जिलों में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.