Weather update 11 अगस्त के बाद इन राज्यों में बारिश से मचेगा कुहराम 24 घंटे अलर्ट अगस्त में अच्छी बारिश होने से मौसम में काफी बदलाव आ गया है कई क्षेत्रों में जम के बारिश हुई बारिश का असर सुबह तक देखने को मिलाबारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से भी काफी राहत मिली हैचौबीस घंटे में ही 54.8 एमएम बारिश हुई है मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी सिस्टम उत्तर पूर्व मध्य प्रेदश से बिहार की तरफ चला गया है। इससे अभी बारिश कम होकर उमस और गर्मी का दौर आएगा और अच्छी बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा आइये आगे जानते है आगे मौसम कैसे रहेगा
यह भी पढ़े ;बारिश के मौसम में शराबियो की मौज 1300 की बोतल मात्र 300 में, जल्द देखिए क्या है ऑफर
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
- जबलपुर हल्की बारिश हो सकती है दिन का तापमान बढ़ेगा
- उज्जैन बारिश का अलर्ट नहीं है मौसम खुला रहेगा उमस का असर बना रहेगा
- भोपाल मौसम खुला रहेगा बारिश के आसार नहीं हैं संभाग में भी ऐसा ही मौसम रहेगा
- इंदौर गर्मी और उमस का असर रह सकता है बारिश की एक्टिविटी नहीं रहेगी
- ग्वालियर बारिश होने का अनुमान नहीं है संभाग में भी ऐसी ही तस्वीर रहेगी
Weather update 11 अगस्त के बाद इन राज्यों में बारिश से मचेगा कुहराम 24 घंटे अलर्ट
356.8 की जगह 513.8 एमएम बारिश
बारिश के दिनों में हर दिन अलग अलग बारिश का आकड़ा होता है वैसे तो 6 अगस्त तक 356.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी इस बार बारिश अच्छी हुई है अभी तक 513.8 एमएम बारिश दर्ज की जा सकी है इसके हिसाब से इस बार 157 एमएम ज्यादा बारिश हुई है आइये जानते है इन बारह घंटे तापमान कैसा रहेगा
बारह घंटे का तापमान
- सुबह- 5.30- 25.2
- सुबह- 8.30- 26.6
- सुबह- 11.30- 28.6
- दोपहर- 2.30- 32.4
- शाम – 5.30- 31.6
बारिश 30 सितंबर तक की बारिश को मौसम विभाग सीजनल आंकड़े में जोड़ता है इसके अनुसार 30 सितंबर तक 706 एमएम होना चाहिए अभी तक 513.8 एमएम बारिश हो चुकी है मानसून सीजन खत्म होने में अभी 55 दिन बचे हुए है इस हिसाब से 55 दिन में 192.2 एमएम बारिश होने से मानसून सीजन के आंकड़े को पार कर जाएगा