Weather Report ; उत्तर भारत में बुधवार को भी ठंड और कोहरे का दौर जारी रहा। हालांकि, दिल्ली समेत कुछ इलाकों में तेज धूप के चलते पारे में कुछ राहत मिली, लेकिन पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद तापमान और गिर सकता है। एनसीआर के कई हिस्सों में कोहरा है।
उत्तर भारत में बुधवार को भी ठंड और कोहरे का दौर जारी रहा। हालांकि, दिल्ली समेत कुछ इलाकों में तेज धूप के चलते पारे में कुछ राहत मिली, लेकिन पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद तापमान और गिर सकता है। दिल्ली-एनसीआर में कल देर रात से तड़ते तक हल्की बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाओं का दौर रहा। कल दिन में धूप निकलने से दिल्ली का मौसम फिलहाल कुछ नर्म हुआ है पर आज सवेरे कुछ हिस्सों में कोहरा है।
हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट के बीच बुधवार को अटल टनल रोहतांग, स्पीति और पांगी में ताजा बर्फबारी हुई। नारकंडा और कुफरी में भी फाहे गिरे। उधर, जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को बारिश के साथ बर्फबारी हुई है। मैदानी इलाकों में भी बूंदाबांदी के साथ ठंड बढ़ी है। घने कोहरे के कारण हवाई और रेल सेवा प्रभावित है। जम्मू से दिल्ली की दो उड़ानें कोहरे की वजह से रद्द करनी पड़ीं। आठ ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं।
बदरी-केदारधाम में वर्ष की पहली बर्फबारी
बदरीनाथ और केदारधाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साल की पहली बर्फबारी हुई। हालांकि बर्फबारी के बीच भी केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। यहां 100 से अधिक मजदूर काम में लगे हुए हैं। यहां अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यूपी में भी बदला मैसम :- Weather Report
उधर, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान बादल-बदली के साथ बूंदाबांदी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अभी गलन से राहत नहीं मिलेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12-13 जनवरी को बूंदाबांदी हो सकती है। लखनऊ में भी बादल छाए रहने के आसार हैं। अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वाराणसी व आसपास के इलाकों, लखनऊ और उसके आसपास, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ, कासगंज, अमरोहा, संभल, बंदायू आदि इलाकों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।