Weather Forecast: दिल्ली सहित कई राज्यों में बादलों ने डाला डेरा, आईएमडी ने इन इलाकों में दी गरज के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी
Weather Forecast नई दिल्लीः सावन का महीना चल रहा है, जिसमें सालाना झूमकर खूब बारिश देखने को मिलती है, लेकिन इस बार कई जगह सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। दिल्ली एनसीआर व यूपी के कई इलाकों में मानसून अभी तक रूठा दिख रहा है। आज सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों ने डेरा डाल रखा है, जिसके चलते बारिश भी देखने को मिल रही है।
इन इलाकों में सुबह से ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। देश के कुछ राज्यों में तो मानसूनी बरसात जिंदगी की दुश्मन बनी हुई है, जिससे अब तक सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है। अब भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। कर्नाटक, गोवा और केरल के क्षेत्रों में भी अगले कुछ दिनों में बारिश दर्ज की जाएगी।
आईएमडी के मुताबिक, 4 दिन के दौरान उत्तर प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी हिस्सों, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब व अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड के कई जिलों में 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। बिहार के पांच जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। प्रदेश मे 19-22 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है। सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, टर्फ लाइन अभी तक मध्य भारत में थी। अब यह ऊपर की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण 20 जुलाई से बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 20-21 जुलाई को पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होगा जिससे भारी बारिश के आसार बन रहे है।
Weather Forecast आईएमडी ने मंगलवार को उत्तर बिहार के पांच जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया एवं किशनगंज जिले में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की उम्मीद जताई है। पटना व इसके आसपास आंशिक बादल छाए रहने के साथ छिटपुट वर्षा के बारिश हैं।
महत्वपूर्ण खबरे
Web Series Trailer Out : उल्लू ऐप की का ट्रेलर रिलीज होते ही इन्टरनेट पर लगाई आग , यहां देखें