Weather Alert : देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है. इस बारिश ने जहां कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत दी है, तो वहीं कई राज्यों में ये बारिश आफत बनकर बरस रही है. हालांकि, सबसे ज्यादा किसानों को मानसून की बारिश का इंतजार था, ताकि वह खरीफ फसलों की बुवाई कर सकें.
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert) ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करते सुरक्षित रहने की चेतावनी दी है. ऐसे में चलिए जानते हैं आपके शहर में मौसम का हाल आज क्या रहने वाला है?
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल (Weather Alert Forecast Today in Delhi)-
दिल्लीवासियों को आज सुबह से ही कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश (Delhi Rain) की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में हल्की गिरावनट जरूरी हुई है.
गुजरात में बाढ़ से हाहाकार (Gujarat Flood Update)
गुजरात में बाढ़ (Flood in Gujarat) और बारिश से जीवन की पटरी रुक सी गई है. आलम ये है कि राज्य में बारिश के कारण बीते 24 घंटे में 14 लोगों की जान चली गई है. वहीं इस सीजन में अब तक बारिश से मरने वालों की संख्या 83 पहुंच गई है. प्रदेश में इंसानों के अलावा बारिश का शिकार जानवर भी हुए है. इस सीजन में बारिश में बह जाने की वजह से 487 जानवरों की अब तक मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD ने राज्य के अमरेली, गिर सोमनाथ, नवसारी, डांग्स, वलसाड समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात, रेड अलर्ट जारी (Flood-like situation in Maharashtra, red alert issued)
महाराष्ट्र के कई जिलों में भी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस सीजन में राज्यभर में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज के लिए नासिक, पालघर और पुणे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राज्य की राजधानी मुंबई, ठाणे, रायगड, रत्नागिरी समेत कई जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में भी आसमान से बरसेंगे आफत वाली बारिश
मौसम विभाग भारी बारिश को देखते हुए कर्नाटक के कई जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तसीगढ़ के कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.