Water Sprinkler Fan: क्या आप लोगों को मालूम है कि एक साधारण स्टैंड फैन को वॉटर स्प्रिंकलर फैन में भी बदला जा सकता है। कैसे? ये आपके मन मे सवाल जरूर पैदा हो रहा होगा। लेकिन यह सच है, आप सिर्फ 900 रूपये के खर्च में इस फैन से AC का पूरा मजा ले सकते है। आजकल मार्केट में ये काफी पॉपुलर भी हो रहे है। अगर आपके घर में एयर कंडीशनर नहीं है तो आप कम खर्चे में गर्मी से राहत पा सकते है। इसे आप आउटडोर और इन डोर भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके सामने बैठने पर मानों ऐसा महसूस होता है जैसे एयर कंडीशनर चल रहा हो। जिसे आप Amazon से खरीद इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप अपने साधारण स्टैंड फैन को भी Water Sprinkler Fan में बदल सकते हैं जिसका खर्चा भी काफी कम होता है। इसके लिए मार्केट में इसका सेटअप उपलब्ध है, जिसके जरिए आप इस काम को कर सकते हैं। चलिए फिर आज आपको बताते है कैसे इस सेटअप को तैयार करना हैं।
– सबसे पहले आपको एक स्प्रिंकलर पाइप्स और पंप का सेटअप लेना है
– फिर इसे अपने साधारण स्टैंड फैन से आप जोड़ सकते हैं।
– इसे जोड़ने के बाद आपको एक गहरे पानी वाले बाल्टी में पंप सेक्शन को डालना होता है।
– जब आप इस फैन को चालू करते हैं तो पंप पानी को खींचता है और उसे प्रेशर के साथ सामने की ओर फेंकता है।
– इसके बाद जब हवा फैन से निकलती है, तब आपको बर्फ जैसी ठंडक मिलती है और इस तरह से आप गर्मी में इस का मज़ा ले सकते हैं।
इसकी कीमत
हालांकि इस समय मार्केट में कई तरह के वॉटर स्प्रिंकलर फैन मौजूद हैं। कुछ बड़े साइज के तो कुछ छोटे हैं। आपको बता दें कि इस की कीमत आपको अमेज़ॅन से मात्र 899 रुपये की खरीद में मिलती हैं। जिसे आप अपने घर में रखे हुए स्टैंड फैन में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सेटअप का यूज करना बेहद ही आसान है यानी अब आप इसे एयर कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।