Homeमध्यप्रदेश मंडी भावWaiting List Tickets:अगर आपकी टिकट पर PQWL, RQWL लिखा है तो वह...

Waiting List Tickets:अगर आपकी टिकट पर PQWL, RQWL लिखा है तो वह कंफर्म होगी या नहीं? यहां जानिए क्या है इनका मतलब

Waiting List Tickets: जब आप ट्रेन से लंबी दूरी का सफर करते हैं तो कुछ दिनों पहले से ही रिजर्वेशन कराना पड़ता है. टिकटों की इतनी मारामारी होती है कि टिकट कंफर्म होना बड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, यात्रियों की इस परेशानी को कम करने के लिए रेलवे आए दिन कोई ना कोई कदम उठाता रहता है.

लेकिन, इसके बाद भी बहुत सारे टिकट वेटिंग में रह ही जाते हैं. अगर आप सभी वेटिंग टिकट को एक जैसा समझने की गलती करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, वेटिंग टिकट कई तरह के होते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देंगे.

 

Waiting List Tickets:अगर आपकी टिकट पर PQWL, RQWL लिखा है तो वह कंफर्म होगी या नहीं? यहां जानिए क्या है इनका मतलब
Waiting List Tickets:अगर आपकी टिकट पर PQWL, RQWL लिखा है तो वह कंफर्म होगी या नहीं? यहां जानिए क्या है इनका मतलब

GNWL :- इसका अर्थ होता है जनरल वेटिंग लिस्ट. जब कोई ट्रेन के रूट के सबसे पहले स्टेशन से यात्रा करता है और उसकी टिकट कन्फर्म नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में टिकट जनरल वेटिंग लिस्ट में चला जाता है. इस लिस्ट में टिकट के कंफर्म होने की काफी संभावना होती है.

PQWL :- इसका अर्थ पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है. जब आप किसी लंबी दूरी वाली ट्रेन के रूट में पड़ने वाली किन्ही दो स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं और आपकी टिकट वेटिंग में आती है तो वो PQWL वेटिंग लिस्ट में जाती है. इसकी टिकट तभी कंफर्म होती है जब उस एरिया का कोई यात्री अपनी टिकट कैंसिल करता है.

उदाहरण के लिए अगर आप किसी छोटे स्टेशन से यात्रा शुरू करते हैं और आपका टिकट PQWL में है तो आपका टिकट तभी कन्फर्म होगा जब आपके एरिया का कोई व्यक्ति अपनी टिकट कैंसल करेगा.

RQWL :- इसका मतलब होता है रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट और यह सबसे आखिरी वेटिंग लिस्ट होती है. जब किसी रूट में कोई पूल्ड कोटा होता है, तब इस वेटिंग लिस्ट को बनाया जाता है. इस लिस्ट के टिकटों के कंफर्म होने के चांस काफी कम होते हैं.

CKWL :- जब तत्काल टिकट कंफर्म नहीं होती है तो वो CKWL में चली जाती है. सामान्य रूप से बुक किए जाने वाले टिकटों की तुलना में तत्काल टिकट बुकिंग में टिकटों की संख्या काफी कम होती है. ऐसे में अगर तत्काल की वेटिंग टिकट में 10 वेटिंग लिस्ट तक के टिकट के कंफर्म होने की संभावना रहती है.

RLWL :- इसका अर्थ है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट. जब कोई यात्री दो बड़े स्टेशनों के बीच के किसी रिमोट स्टेशन की टिकट लेता है, रिमोट स्टेशन का मतलब होता है कि ऐसा स्टेशन जहां से ज्यादा ट्रेनें नहीं होती हैं. कैंसिलेशन होने पर ऐसे यात्रियों की ही पहले सीट दी जाती है.

इस स्थिति में टिकट कंफर्म होने की संभावना तभी होती है जब उस रिमोट लोकेशन का कोई टिकट कैंसिल होता है. RLWL में भी टिकट कंफर्म होने की संभावना काफी कम रहती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular