Volkswagen Touareg Volkswagen बहुत जल्द ही यह अपनी एक बेहतरीन कार को मार्केट में उतार सकती है। आपको बता दें कि कंपनी की शानदार इस कार Volkswagen Touareg फेसलिफ्ट को कंपनी जल्द ही बाजार में उतार सकती है। जी हां आपको यह भी बता दे की इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है। इसमें इतना ही नहीं बल्कि इस कार में आपको बड़ी 12 इंच की टचस्क्रीन के साथ ही पावरफुल पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा। और इसके साथ ही आपको इस कार में बेहतरीन फीचर्स और धमाकेदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा. एक्सपर्ट्स कि मानी जाये तो कंपनी की ये कार ऑडी क्यू7 को सीधी टक्कर देने की भी क्षमता है।
Volkswagen Touareg Features
आपको जानकारी के लिए यह बता दे की इसमें नई फेसलिफ़्टेड तुआरेग में 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। जी हांऔर इसके साथ ही सॉफ़्टवेयर अपग्रेड, सैटेलाइट नेविगेशन, वॉइस कंट्रोल, एडवांस एचडी मैप डेटा और वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट, केंद्र कंसोल और USB-C पोर्ट जैसे धांसू फीचर्स दिए जाएंगे. साथ ही इसे फास्ट रिचार्जिंग के लिए 15W से 45W तक अपग्रेड किया गया है.इस कार में इत्यादि फीचर्स दिए गए है।
Volkswagen Touareg Powertrain
volkswagen touareg के इंजन की बात करें तो आपको यह भी ता दे कंपनी इसमें पांच ड्राइवट्रेन का विकल्प देगी. सभी में 4मोशन फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।और इसमें 335hp पॉवर वाला एक टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन, 227hp और 282hp पॉवर वाला दो टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर डीजल V6 इंजन शामिल हैं।
Volkswagen Touareg Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल तो वॉक्सवैगन तुआरेग में आपको कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है , कि कंपनी इस कार को करीब 35 से 45 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतारी जा सकती है और इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद शानदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.जी हां इसीलिए अगर आप भी कोई धमाकेदार कार खरीदना चाह रहे हैं तो वॉक्सवैगन तुआरेग की आने वाली ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: –
TATA NEXON SUV टाटा कंपनी की ये टॉप 3 कार जो देती है, जबरदस्त फीचर के साथ सेफ्टी फीचर और शानदार लुक
Volkswagen Touareg आ रही है मार्केट में तुआरेग फेसलिफ्ट धूम मचाने , साथ ही 15 इंच की टचस्क्रीन, जानें क्या होगा खास