Vivo Y100 फ़ोन ने मचाया तहलका 8 GB RAM के साथ हुआ लॉन्च हुआ, क्या है इसकी खासियत मार्केट में वीवो ने अपने फोन से मोबाइल बाजार में तहलका मचा दिया है। हर कोई विवो के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए बेकाबू हो रहे है। इस कंपनी के नए स्मार्टफोन के मार्केट में लॉन्च होते ही लोग खरीदने के लिए तहलका मचाने लगे हैं। वहीं एक खबर सामने आ रही है कंपनी ने खुद ऑफीशियली ट्विटर पर टीजर लॉन्च किया है। जिसके बाद इसके खुश खास फीचर्स भी सामने आए हैं। जिसमें आपको बेहतरीन कैमरा , बैटरी और प्रोसेस देखने को मिल रहा है। तो चलिए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं इसकी क्या कुछ खासियत दी गई है।
वीवो Y 100 के फ़ीचर
वीवो Y 100 के फ़ीचर में तीन रियर कैमरे मिल रहे हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के होंगे जिनमें एक माइक्रो और दूसरा डेफ्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वीवो Y 100में 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 44W की फास्ट चार्ज हो होगा।
वीवो Y 100 Battery
इस फोन को बढ़िया बैटरी बैकअप के साथ पेश किया गया है। यूजर्स को इसमें 5000mAh बैटरी की सपोर्ट मिल सकती है।
वीवो Y 100 Design
लेटेस्ट क्लिपिंग देखकर पता चलता है कि वीवो के नए फोन का बैक पैनल भी नजर आता है। जिससे इसके डिजाइन का अंदाजा लगता है। वीवो वाई100 की बैक सपाट और किनारे गोल दिये गए है। इसके अलावा रियर कैमरा और LED फ्लैश के लिए दो ब्लैक सर्किल हाउज भी मिल रहे हैं।
वीवो Y 100 कैमरा
वो वाई100 की भारत में कीमत और लॉन्च डेट Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है। कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन। टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस फोन के भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है। Vivo Y100 एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा। उनके मुताबिक, इसकी कीमत 27 हजार से 29 हजार रुपये के बीच होगी। लॉन्च की बात करें तो इसको भारत में 4 से 6 दिन में पेश कर दिया जाएगा। हो सकता है कि यह सही हो, क्योंकि कंपनी ने फोन के टीजर को शेयर कर दिया है। Vivo Y100 में शानदार फीचर्स होंगे ।
वो वाई100 की कीमत
वो वाई100 की कीमत भारत में 27,000 रुपये से 29,000 रुपये के बीच होगी। फोन की लॉन्चिंग भारत में अगले सप्ताह हो सकती है। वो वाई100 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा और साथ में 8 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी।