VIVO Y02 UNDER 8000 ये क्या इतना सस्ता स्मार्टफोन जानिए क्या है इसकी खासियत और जल्द ही लीजिये
VIVO Y02 UNDER 8000 : वीवो का यह स्मार्टफोन बहुत शानदार है। आज के समय में हर कोई अपने पास एक स्मार्टफोन की जरुरत को महसूस करता है। अगर आप भी इसे लेना चाहते है तो आपको इसकी कीमत 8000 रुपये से कम हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में इसे लॉन्च किया है। इसका नाम वीवो वाई 02 है जो जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन के साथ है।
Vivo Y02 Price and Availability
बताया जा रहा है कि इस फोन में 3GB + 32GB स्टोरेज मिलेगा। इसके दो कलर ऑप्शन्स ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे उपलब्ध होंगे। फोन की कीमत पर गौर करें तो इसे 8000 से कम में पेश किया जा सकता है। इंडोनेशिया में ये फोन IDR 1,499,000 (लगभग 7,800 रुपये) में पेश किया गया है।
Vivo Y02 Specifcations
वीवो Y02 को भारत से पहले इंडोनेशियन मार्केट में पेश किया जा चुका है, जिसके चलते फोन के स्पेसिफिकेशन्स हमारे सामने हैं। बात करें डिस्प्ले कि तो इसमें 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें सामने की तरफ वॉटरड्राप नॉच भी मिलेगा। इस फोन की स्क्रीन 720 x 1600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और HD+ रिजॉल्यूशन के साथ होगी।
Vivo Y02 Features
भारत में हेलियो P22 चिप प्रोसेसर पर काम करने वाला ये फोन Android 12 Go एडीशन पर चलेगा। इसमें 4जी डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा। बात करें अन्य फीचर्स की तो इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। इसका साइज 163.99 x 75.63 x 8.49mm होगा। वजन की बात करें तो लगभग 186 ग्राम होगा। इसमें 32GB का स्टोरेज होगा, जिसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी दिया जाएगा।
Vivo Y02 Camera
वीवो Y02 स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा जो 8MP सेंसर के साथ होगा। साथ में LED फ्लैश लाइट होगी। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा।
ALSO READ –
Nokia C02 Review Budget नोकिया ने निकाला अपना गजब स्मार्टफोन C02,जानें इसके price, specs ओर फीचर्स
VIVO Y02 UNDER 8000 ये क्या इतना सस्ता स्मार्टफोन जानिए क्या है इसकी खासियत और जल्द ही लीजिये