Vivo V27 Pro शानदार specifications के साथ,12GB रैम, एंड्रॉयड 13 के साथ देगा दस्तक,लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने, Vivo V27 सीरीज भारत में 1 मार्च को लॉन्च होने वाली है, जिसमें Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e शामिल हो सकते हैं। Vivo V27 Pro को लेकर अब तक मार्केट में काफी लीक्स सामने आ चुकी हैं।
अब हाल ही में यह फोन Geekbench साइट पर नजर आया है। यहां हम आपको वीवो के इस आगामी 5जी स्मार्टफोन के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस से लेकर परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।