Homeमध्यप्रदेश मंडी भावVivo V27 Pro शानदार specifications के साथ,12GB रैम, एंड्रॉयड 13 के...

Vivo V27 Pro शानदार specifications के साथ,12GB रैम, एंड्रॉयड 13 के साथ देगा दस्तक,लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने,

Vivo V27 Pro शानदार specifications के साथ,12GB रैम, एंड्रॉयड 13 के साथ देगा दस्तक,लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने, Vivo V27 सीरीज भारत में 1 मार्च को लॉन्च होने वाली है, जिसमें Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e शामिल हो सकते हैं। Vivo V27 Pro को लेकर अब तक मार्केट में काफी लीक्स सामने आ चुकी हैं।

WhatsApp Image 2023 02 23 at 3.14.36 AM
Vivo V27 Pro शानदार specifications के साथ,12GB रैम, एंड्रॉयड 13 के साथ देगा दस्तक,लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने,

अब हाल ही में यह फोन Geekbench साइट पर नजर आया है। यहां हम आपको वीवो के इस आगामी 5जी स्मार्टफोन के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस से लेकर परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

 यह भी पढ़े:-Vivo Y35m Smartphone 2023 वीवो स्टार ऑरेंज कलर Y 35m मोबाईल ने मार्केट में मचाया सियाप्पा 13 MP कैमरा ने लड़कियों का जीता दिल

Vivo V27 Pro price

हालांकि कंपनी ने अब तक फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। इस फोन को Vivo V25 Pro के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जाएगा। इस फोन को 35,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। नए फोन को भी इसी कीमत पर पेश किया जा सकता है। यानी Vivo V27 Pro की शुरुआती कीमत 40 हजार से कम हो सकती है।

Vivo V27 Pro features

Vivo V27 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400X1800 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा। डिस्प्ले के साथ 360Hz टच सैंपलिंग रेट और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा।
WhatsApp Image 2023 02 23 at 3.15.28 AM
Vivo V27 Pro शानदार specifications के साथ,12GB रैम, एंड्रॉयड 13 के साथ देगा दस्तक,लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने,

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलेगा। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और ‘ऑरा लाइट पोर्ट्रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

WhatsApp Image 2023 02 23 at 3.15.54 AM
Vivo V27 Pro शानदार specifications के साथ,12GB रैम, एंड्रॉयड 13 के साथ देगा दस्तक,लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने,
 यह भी पढ़े:-
Vivo V27 Pro में कंपनी 4600mAh पैक कर सकती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। फोन फोन भारत में 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन में कलर चेंजिंग बैक पैनल भी मिलेगा।

vivo V27 Pro Price in India

इस बेहतरीन vivo V27 Pro smartphone की प्राइस के बारे मैं बात करें तो फिलहाल अभी सही प्राइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है पर रेपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन ऑनलाइन स्टोर पर 12GB+128GB वैरिएंट के लिए 38,499 रुपये की कीमत पर उपलव्ध है।

WhatsApp Image 2023 02 23 at 3.18.26 AM
Vivo V27 Pro शानदार specifications के साथ,12GB रैम, एंड्रॉयड 13 के साथ देगा दस्तक,लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने,

यह फोन भारत के अलावा बाकी अन्य देशों में भी अलग-अलग price रेंज पर लॉन्च किया गया है, और यह vivo V27 Pro 5G स्मार्टफोन कुछ मुख्य रंगों Black, Mint में आता है ओर यह इस स्मार्टफोन सीरीज का लैटस्ट वर्ज़न है।

यह भी पढ़े:-सबके दिलो को चोरी करने आ गया Vivo का रंग बदलने वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे कई लाजवाब फीचर्स

Vivo V27 Pro शानदार specifications के साथ,12GB रैम, एंड्रॉयड 13 के साथ देगा दस्तक,लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने, 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular