viral news

virat kohli’s phone lost ? क्या सच मे खो गया है विराट कोहली नया फोन ? आए जानते है ।

Virat Kohli’s phone lost ? क्या सच मे खो गया है विराट कोहली नया फोन ? आए जानते है ।भारतीय टीम के सबसे बड़िया बल्लेबाज ( Virat Kohli ) से जुड़ी एक बात सामने आई है। विराट कोहली इस समय भारत ओर ऑस्टेलिया सीरीज के लिए नागपुर में गए है।  मैच के पहले नेट्स पर एक्साइज कर रहे है।  ऐसे में  विराट कोहली को उनका फोन खोने की खबर मिलती है। इस घटना के उनको ज्यादा नुकसान हुआ।  विराट कोहली का फोन खो जाने पे उन्हीने आपना दुःख बताया है। इससे पता चलता है की उनका फोन उसके लिए कितना मह्त्वपूण है।

आप सभी को बता दे की विराट कोहली का फोन खो गया है। इस बात से विराट बहुत ज्यादा उदास है। विराट कोहली ऑस्टेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फ्रेश और कड़क होने के लिए उनके परिवार के साथ उत्तराखंड में ऋषिकेश घूमने गए थे। इन्होने आपने फोन खोने पर ट्वीट पर भी इसके बारे में अपनी बाते कही है।

अब कहा होगी सीरीज

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 9 फरवरी से शुरू हो रहा है।  दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से दौरे का पहला मैच खेला जाएगा। बताते चलें कि टीम इंडिया ने बुधवार को तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की बताते चलें कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

 

IND vs AUS 1
Virat Kohli’s phone lost ? क्या सच मे खो गया है विराट कोहली नया फोन ? आए जानते है ।

IND vs AUS test

पहला टेस्ट ,IND vs AUS : 9-13 फरवरी , नागपुर में 

दूसरा टेस्ट ,IND vs AUS : 17-21 फरवरी , दिल्ली में
तीसरा टेस्ट ,IND vs AUS : 1-5 मार्च  ,धर्मशाला में
चौथा टेस्ट ,IND vs AUS : 9 -13 मार्च ,अहमदाबाद  में

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button