Viral Video : खून की प्यासी बिल्ली ने घने जंगल में किया सांप का शिकार
Viral Video: सांप और बिल्ली की दुश्मनी कभी पुरानी है, वेसे तो दोनों एक दूसरे से बच कर ही रहते हैं। लेकिन अगर गलती से भी बिल्ली को साप कहीं नजर आ जाये तो वो उसे जिंदा नहीं छोड़ती है। बिल्ली साप को देखते ही लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती है। हालांकि, तेज नाखूनों की वजह से ज्यादातर बार बिल्ली ही सांप पर भारी पड़ जाती है, लेकिन साप भी बिल्ली को मजा चखाने में पीछे नहीं हटता है। सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं, इस समय इस ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें बिल्ली और सांप एक दूसरे के संग लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली अपने मुंह में साप को लिए हुए जंगल के रास्ते से गुजरती हुई जा रही है। बिल्ली ने बड़े ही मजबूती के साथ ही अपने मुंह में एक काला सांप दबाया हुआ है। वैसे साप बहुत बड़ा नहीं लग रहा है, लेकिन वो बिल्ली से अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है। वीडियो में बिल्ली अपने मुँह में साप को दबाकर धीरे – धीरे लें जा रही होती है, तभी अचानक सांप बिल्ली के मुंह से निकलकर भाग जाता है, यानी गलती से वो नीचे गिर जाता है। जिसके बाद बिल्ली साप को इधर – उधर खोजने में लग जाती है। लेकिन जंगल में बड़ी घास होने की वजह से मिलना मुश्किल हो जाता है।
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर duniah.hewan पेज द्वारा शेयर किया गया है। जिसे अब तक 8,821 से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमैंट्स की बौछार कर दी है।
also read
Sariya cement Rate Today:सरिया सीमेंट के भाव धड़ से गिर गए जानिए आज के ताजा भाव
Pocket Size Projector: जेब में फिट होगा यह मिनी प्रोजेक्टर
Wednesday Ka Rashifal:आज इन राशि वाले लोगोका बदलने वाला हे भविष्य
Petrol-Diesel Price:पेट्रोल के भाव हुए 20 रूपए काम
Best Web Series : ये है दुनिया की सब से गंदी वेब सीरीज