Viral Video: पत्नी को अस्पताल ले जा रहे पुलिसकर्मी स्कूटी समेत नाले में गिरे, देखें डराने वाला वायरल वीडियो
लखनऊ: प्री-मानसून बारिश ने देश के कई शहरों के ड्रेनेज सिस्टम और मानसून को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की कलई खोलकर रख दी है। कुछ ऐसी ही स्थिति उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की भी है। यहां सीजन की पहली बारिश से ही लबालब हुए नाले हादसों को न्योता दे रहे हैं।
ऐसा ही एक गंभीर मामला रामघाट रोड से सामने आया जब एक स्कूटी सवार पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी नाले में गिर गए। दरअसल, जलभराव की वजह से पुलिसकर्मी सड़क पर मौजूद नाले को भांप नहीं सके और स्कूटी समेत उसमें गिर गए। इस हादसे में दंपत्ति को गंभीर चोटें आई हैं। बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिसकर्मी दयानंद सिंह अत्री अपनी पत्नी अंजू को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। दंपत्ति को नाले में गिरते देखकर स्थानीय लोग और व्यापारी इकठ्ठे हो गए और उन्होंने तुरत-फुरत में दंपत्ति को बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि ये नाला पहले भी कई बड़े हादसों की वजह बन चुका है।